; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वेतन न मिलने से कंप्यूटर शिक्षक निराश

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : दो वर्र्षो से वेतन के लिए जद्दोजहद कर रहे प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों को एक बार फिर से बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि निजी कंपनियों से छुटकारा पाने और वेतन को लेकर शिक्षकों ने पिछले दिनों न जाने कितनी बार लाठी खाई। शिक्षकों के आठ माह से लगातार चल रहे आंदोलन को देखते हुए खट्टर सरकार ने शिक्षकों को निजी कंपनियों से छुटकारा तो दिलवा दिया।

शिक्षा विभाग के निर्देश, आज से सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे स्कूल

पंचकूला : बढ़ती ठंड को देखते हुए एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से अब 1 दिसंबर से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। डिस्ट्रिक्ट एजुकुेशन ऑफिसर (डीईओ) सावित्री सिहाग ने बताया 1 दिसंबर से स्कूल की टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर के 3.30 बजे तक की जाएगी।

85 प्रतिशत अटेंडेंस होना बेहद जरूरी, तभी दे सकेंगे एग्जाम

सोनीपत : डीएड में दाखिले को लेकर विद्यार्थियों की ओर से इस बार दिखाई गई बेरूखी का असर परीक्षा पर पड़ रहा है। अब इसके प्रभाव में वे विद्यार्थी भी जाएंगे जो आन अटैंडिंग डिग्री के प्रयास में रहते हैं। क्योंकि बोर्ड ने घोषणा कर दी है कि जनवरी में होने वाली परीक्षा में वे ही विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे जिनकी कक्षा में कुल उपस्थिति 85 प्रतिशत यानि 102 दिन होगी। 

हरियाणा में अब रटेंगे नहीं, पढ़ेंगे बच्चे

गुड़गांव, हरियाणा में अब रटेंगे नहीं, पढ़ेंगे बच्चे….जी हां, अगले सेशन से स्कूलों में पढ़ाई का तरीका बदल जाएगा। राज्य में इसकी शुरुआत पहली से पांचवीं कक्षा तक के सिलेबस में तबदीली से की जा ही है। नए पाठ्यक्रम की खासियत यह है कि पढ़ाई की शुरुआत वर्णमाला से नहीं, वाक्यों से होगी। 2016-17 शिक्षा सत्र से स्कूलों में ‘एक्टिविटी बेस्ड’ पाठ्यक्रम लागू होगा।

हम सिखाएंगे सरकार को इंसाफ करना : हाईकोर्ट

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हादसे में मारे में सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की हरियाणा सरकार की नीति पर गंभीर साल उठाए। हाई कोर्ट ने कहा, बिजली के खंभे से करंट लगकर हुई पिता की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी मांगने वाले युवक के साथ हरियाणा सरकार ने नाइंसाफी की है। अब हम उसे बताएंगे कि इंसाफ कैसे किया जाता है

अब आसानी से होगी गुरुजी की लोकेशन होगी ट्रेस

लोकेशन से पकड़ में आएंगे सरकारी शिक्षक, आधार लिंक से रुकेगा फर्जीवाड़ा
फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने पहले स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई थी जो आधार से लिंक नहीं थी और न ही इंटरनेट से जुड़ी हुई थी, लेकिन वह मशीने ज्यादा दिनों तक नहीं चली और खराब हो गई। इस कारण शिक्षक स्कूल से फरलो मार जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

हरियाणा में 6700 गांवों के मानचित्र तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में किसानों की भूमि को सेटेलाइट तक पहुंचाने की इच्छा जताई। हरियाणा ने इस लाभकारी कार्य को सिरे चढ़ाने का जिम्मा सबसे पहले उठा लिया है। प्रदेश के गांवों की पूरी जानकारी एक नक्शे पर मिले इसके लिए एक मैप तैयार किया गया है।

HSSC Admit Card,Syllabus, selection criteria for TGT Physical Education & TGT English (Mewat Cadre)

HSSC Admit Card,Syllabus, selection criteria for TGT Physical Education & TGT English (Mewat Cadre)

Guest teachers workload guidelines

Guest teachers workload guidelines

School timing from Today - 01 Dec 2015

School timing from Today - 01 Dec 2015

विभाग की एनओसी बिना भी बनवाएं पासपोर्ट

सरकारी कर्मियों को केंद्र सरकार ने दी राहत, छह माह लग जाते थे एनओसी लेने में केंद्र सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया आसान कर दी है। सरकारी विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र और स्वायत निकाय के कर्मियों को पासपोर्ट बनाने के लिए अपने विभागों से एनओसी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ अपने विभाग के हेड को सूचना देकर पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

विस सत्र तक अफसर एवं कर्मी नहीं ले सकेंगे अवकाश

रोहित गेरा, सिरसा :हरियाणा के विभिन्न विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, निगमों में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी विधानसभा सत्र तक अवकाश नहीं ले सकेंगे, क्योंकि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव द्वारा तमाम सरकारी कार्यालयों में एक पत्र भेजा गया है।

डिमोट करने के हरियाणा सरकार के फैसले पर रोक लगाने संबंधी अर्जी पर कोर्ट ने राहत देने से किया इन्कार

नहीं मिली राहत~पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के अनुरूप आरक्षण का लाभ प्राप्त कर पदोन्नत हुए कर्मचारियों को डिमोट करने के हरियाणा सरकार के फैसले पर रोक लगाने संबंधी अर्जी पर कोर्ट ने कर्मचारियों को तत्काल राहत देने से किया इन्कार हालांकि हाईकोर्ट ने याची पक्ष को निर्देश दिए कि अगले आदेशों तक कर्मचारियों को डिमोट न करने के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका को वे फिलहाल आगे नहीं बढ़ाएंगे।

HTET शिकायतों के लिए बना विंडो - दर्ज कराएं शिकायत

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम भले ही अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन उससे पहले ही काफी विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ने लगी है।इसका कारण है कि शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट आंसर की का विद्यार्थियों के जवाब से मिलान होना है। विद्यार्थी इससे परेशान हैं।

शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. परमजीत शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

भास्कर न्यूज | भिवानीसरकारीस्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले अध्यापकों को ये तक नहीं पता है कि उनका स्कूल में पहुंचने का समय क्या है, इसलिए मंगलवार को उन अध्यापकों को शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. परमजीत शर्मा से अच्छी खासी डांट सुनने को मिली है जो 7:45 के बाद स्कूल में पहुंचे।

बेरोजगारी भत्ते के लिए कार्यालय में फाइलें जमा कराई जा रही हैं

जिस आवेदक की फाइल पूरी मिलती है उसे त्वरित ही जमा कराया जाता है। एक दो दिन से फाइलें शपथ पत्र जमा कराने वालों की खूब भीड़ उमड़ रही है। 30 नवंबर तक फाइलें जमा हो सकेंगी। इसके बाद विभाग वेरिफिकेशन कर पात्र लोगों को भत्ता दिलाएगा।' -अंजूनरवाल, सहायक रोजगार अधिकारी, जींद। 

UPTET news