Facebook

Govt Jobs India - Alerts

HTET शिकायतों के लिए बना विंडो - दर्ज कराएं शिकायत

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम भले ही अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन उससे पहले ही काफी विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ने लगी है।इसका कारण है कि शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट आंसर की का विद्यार्थियों के जवाब से मिलान होना है। विद्यार्थी इससे परेशान हैं।
विद्यार्थियों का कहना है कि आंसर की में दिए गए कुछ जवाब गलत हैं। ऐसे में आंसर की और किताबों में दिए गए जवाबों में अंतर होने के कारण उनके अंकों में खासा अंतर रहा है।
स्थानीय गढ़ी घसीटा निवासी पुष्पेंद्र ने बताया कि लेवल दो की परीक्षा में उनके तीन जवाबों का मिलान सही नहीं हो रहा है। इस परीक्षा में एक-एक अंकों के अंतर से विद्यार्थी पास अथवा फेल होते हैं, ऐसे में यह लापरवाही उनका भविष्य प्रभावित कर सकती है।
उनकी ही तरह ओल्ड डीसी रोड निवासी अंजली जैन ने बताया कि लेवल दो में ही कोड नंबर 251 में पार्ट में उनके एक जवाब का मिलान सही नहीं हुआ।
बोर्ड ने परीक्षार्थियों में आंसर की में जवाबों में सही मिलान नहीं होने की बढ़ती शिकायतों पनप रहे असंतोष को देखते हुए इन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायतों के लिए एक विंडो बना दी है।
परीक्षार्थी साइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिक्षा बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर 21 नवंबर को आंसर की वेबसाइट एवं उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर भेजी गई थी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();