; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

250 मुख्य अध्यापकों को नियुक्ति एवं तैनाती केे आदेश सौंपे

मोहाली। शिक्षा मंत्री ने हाल ही में पदोन्नत किए 250 मुख्य अध्यापकों को नियुक्त्ति व तैनती के आदेश सौंपे। शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नत हुए 250 मुख्य अध्यापकों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ऑडीटोरियम में बुलाया गया और बोर्ड पर खाली स्टेशनों की सूची दर्शाई गई।
शिक्षा मंत्री की हाजि़री में 250 मुख्य अध्यापकों को वरीयता अनुसार बारी-बारी बुलाकर खाली स्टेशनों की सूची दिखाकर उन द्वारा पसंद के बताए स्टेशन अलाट किए गए।

इस अवसर पर पदोन्नत हुए समूह मुख्य अध्यापको को सम्बोधन करते डा.चीमा ने कहा कि विभाग की यही कोशिश है कि विभागीय तरक्की कमेटियों द्वारा सभी केस तुरंत हल करके अध्यापकों को पदोन्नति के हक दिए जाएं। उन्होंने बताया कि 30 जून तक कुल 16000 नई नियुक्त्तियां व पदोन्नतियों का कार्य सम्पूर्ण किया जाएगा जिस से छुट्टियों उपरांत किसी भी स्कूल में स्टाफ की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पदोन्नत होने वाले किसी भी अध्यापक या नई नियुक्त्तियों को वरीयता अनुसार खाली स्टेशनों की सूची दिखाकर मन-पसंद स्टेशन अलाट किए जा रहे हैं।


शिक्षा मंत्री ने मुख्य अध्यापकों को बधाई देते हुए कामना की कि वह अपने-अपने स्कूलों में अपनी जिम्मेवारी को तनदेही व ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी पदोन्नत मुख्य अध्यापक शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाते हुए गुणात्मक शिक्षा केे उद्धेश्यों को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर डी पी आई (सैकंडरी शिक्षा) बलबीर सिंह ढोल व डी पी आई (एलीमैंटरी शिक्षा ) पंकज शर्मा भी उपस्थित थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();