जागरण संवाददाता, पंचकूला : रविवार 29वें दिन जिला फतेहाबाद व सिरसा के चयनित जेबीटी ने क्रमिक धरना पंचकूला में जारी रखा। रविवार को जेबीटी ने शिक्षा रूपी सांकेतिक भैंस के आगे बीन बजाई।
अजय पाल भोडिया जिला फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि जिस प्रकार भैंस के आगे बीन बजाने से उस पर कोई असर नहीं होता, उसी प्रकार शिक्षा विभाग के आगे ये चयनित जेबीटी 29 दिन से धरना-प्रदर्शन रूपी बीन बजा रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक टस से मस नहीं हुआ। विभाग इस भर्ती से संबंधित कोई भी कार्य नहीं कर रहा। करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इन चयनित जेबीटी की वैज्ञानिक जांच पूरी नहीं हो सकी है। अब तक जो जाच फोरेंसिक साइंटिफिक लैब मधुबन द्वारा विभाग को सौंपी गई है, उनके बंडल भी नहीं खोले गए हैं।
जारी रहेगा धरना
जेबीटी का कहना है कि जब तक हाईकोर्ट द्वारा इनकी नियुक्ति पर रोक जारी है, तब तक इनकी नियुक्ति नहीं हो सकती। फिर भी इनका धरना लगातार जारी है। इस अवसर पर कृष्ण कड़वासरा, सुधीर हंजीरा, सुरेन्द्र बेनीवाल, मुकेश काजल, राजीव, कविता वर्मा, विनोद सिहाग, पवन कुमार, देवकी नंदन, कुसुम, विक्की चावल, राममूर्ति, राधेश्याम, नेहा, सुषमा इत्यादि अनेकों चयनित जेबीटी मौजूद रहे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC