संवाद सहयोगी, ब¨ठडा अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन ने अपनी नई रणनीति तैयार कर ली है। जिसकी अहम मी¨टग एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब की ओर से यूनियन के प्रांतीय प्रधान राम भजन चौधरी की अगुवाई में लुधियाना के जवाहर नगर में हुई।
इस मौके पर यूनियन के प्रांतीय प्रधान राम भजन चौधरी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व सेंटर स्पांसर स्कीम के तहत करीब 12 हजार अध्यापक, हेड मास्टर व लैब अटेंडेंट पिछले आठ सालों से सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। नियमों के तहत भर्ती होने के बावजूद तथा शिक्षा विभाग में तीन साल के बाद रेगूलर करने की नीति होने के चलते भी हमें रेगूलर नहीं किया जा रहा। इसके चलते अध्यापकों, हेड मास्टर व लैब अटेंडेंट में सरकार के प्रति भारी रोष है।
15-30 जून तक चलेगी क्रमवार भूख हड़ताल
इस दौरान प्रांतीय उप प्रधान हरदीप व राज¨वदर मीर ने कहा कि प्रांतीय कमेटी की मी¨टग में अगली रणनीति के तहत 15 जून से 30 जून तक जिला स्तर पर अलग-अलग जिलों में एक दिवसीय भूख हड़ताल को क्रमवार चलाया जाएगा। जिसकी अगली रिव्यू मी¨टग 29 जून को मुख्यमंत्री के साथ चंडीगढ़ में होने वाली मी¨टग के बाद चंड़ीगढ़ में की जाएगी। इसके साथ प्रांतीय स्तरीय रैली के तैयारी के लिए अध्यापकों को लामबंद करने के लिए पंजाब भर में संपर्क मुहिम चलाई जाएगी।
इस मौके प्रांतीय प्रैस सचिव अमन वशिष्ट , निर्मल बरनाला, र¨जदर मूलेवान, सुखबीर बस्सीया, भू¨पदर ¨सह, र¨मद ¨सह, लखबीर प्रीत, गुरप्रीत पिशोर, गुरप्रीत जलंधर, मोहित कुमार, कमलजीत ¨सह व जीवनजोत मौजूद रहे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC