; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बारिश बनी बाधा, नहीं दे सकें नियम 134 की परीक्षा

जागरण संवाददाता, पानीपत : तीन माह बाद रविवार को नियम 134 ए के तहत प्रवेश परीक्षा ली गई। 753 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। बारिश के चलते दर्जनों विद्यार्थी पांच-दस मिनट लेट से सेंटर पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें एंट्री नहीं करने दी। अभिभावक बच्चे को लेकर बैरंग घर लौट गए। रिजल्ट की घोषणा 7 जुलाई को की जाएगी।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मेधावी बच्चों को नियम 134 ए में दाखिला देने का प्रावधान है। निजी स्कूल में उपलब्ध सीटों का 10 फीसद इनके लिए आरक्षित है। शिक्षा निदेशालय ने अप्रैल 2016 में नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू की। आवेदन करने के बाद 18 अप्रैल को होने वाला ड्रा रोक दिया गया। बीते एक मई को टेस्ट लिया गया। सूचना नहीं मिलने से ज्यादातर बच्चे अनुपस्थित रहे। विभाग की तरफ से 6 से 13 मई तक एडमिशन की तिथि निर्धारित की गई। ज्यादातर बच्चों को दाखिला नहीं मिला। 2 माह बाद जो बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए, उनका सुबह 9 बजे से आनन-फानन टेस्ट लिया गया। शिक्षा विभाग के प्रयासों के बावजूद अभिभावक को टेस्ट की तिथि के बारे में पता नहीं चला। जिले में 3100 से अधिक बच्चों को टेस्ट देना था। 753 बच्चे ही टेस्ट में शामिल हुए।
सर्वाधिक उपस्थिति पानीपत में
पानीपत में 379, समालखा में 179, इसराना में 99, मतलौडा में 54 व बापौली में 42 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी कक्षा से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। मालूम हो कि जीएसएसएस मडलौडा में 84, जीएसएसएस इसराना में 510, जीएसएसएस बापौली में 105, जीएसएसएस समालखा में 482 और जीएमएसएसएस जीटी रोड पानीपत में 1965 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
रिजल्ट के बाद एडमिशन : आनंद
जीटी रोड मॉडल संस्कृति स्कूल में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी ने बताया कि मौसम खराब होने के बावजूद जो बच्चे निर्धारित समय से सेंटर पर पहुंचे उन्हें परीक्षा में बैठने दिया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद आवंटित निजी स्कूलों में नामांकन होगा।
दबाव में शिक्षा विभाग : बालियान
2+5 मुद्दे जन आंदोलन के कार्यकर्ता शोकेंद्र बालियान ने बताया कि शिक्षा विभाग स्कूल संचालकों के दबाव में है। ड्रा में जो 550 बच्चे पास हुए उनका दाखिला विभाग ने नहीं करवाया। अभिभावक परेशान हैं। कोई अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है। देश का भविष्य चौपट हो रहा है।
रोल नंबर भूले
फोटो-14 ए
श्रृष्टि मोहाली गांव से मॉडल संस्कृति स्कूल में परीक्षा देने आई। छात्रा के पिता गुलशन ने बताया कि बारिश होने से थोड़ी लेट हो गई। बिटिया का रोल नंबर घर भूल गए। आधे घंटे लेट हो जाने से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करने दिया गया। यह गरीब बच्चों के साथ मजाक है। चार-पांच मिनट लेट पहुंचे
फोटो-14 बी
वार्ड निवासी मनीष बेटे वरुण को परीक्षा दिलाने मॉडल संस्कृति स्कूल आए। बारिश होने लगी। थोड़ी देर स्कूल के दूसरी तरफ जीटी रोड पर रुक गए। चार-पांच मिनट जब लेट से आए तो वरुण को भीतर जाने से मना कर दिया गया। मनीष का कहना है कि तीन माह के इंतजार के बावजूद कुछ हासिल नहीं हुआ। दो माह पहले पता न चलने से परीक्षा नहीं दिला सकें।
परीक्षा का पता नहीं चला
फोटो-14 सी

अभिभावक बबली बेटे अमन व शुभम को लेकर एक घंटे देरी से सेंटर पर पहुंची। अमन छठी कक्षा व शुभम आठवीं में दाखिला पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बबली ने बताया कि उन्हें पहले परीक्षा के बारे में पता नहीं चला। सुबह जब फोन आया बच्चे को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंची। लेट हो जाने से भीतर नहीं जाने दिया गया।  
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();