; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीईओ बोलीं थी..तो नौकरी क्यों नहीं छोड़ देते

जागरण संवाददाता, अंबाला 'यदि एसडी स्कूल मैनेजमेंट से स्टाफ इतना प्रताड़ित है तो वह स्कूल क्यों नहीं छोड़ देते। यह आरोप जिला शिक्षा अधिकारी पर सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय की ¨प्रसिपल स्मृति गोस्वामी ने लगाया है। ¨प्रसिपल ने कहा कि डीईओ ने स्कूल के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
मामले में हो रही हीलाहवाली के चलते एसडी स्कूल मैनेजमेंट और ¨प्रसिपल के बीच का विवाद शिक्षा मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा तक पहुंचने के बाद फिर से गरमा गया है। ¨प्रसिपल स्मृति गोस्वामी के साथ स्कूल का स्टॉफ रविवार को लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री से मिला। मंत्री ने डीसी को जांच करने के आदेश दिए हैं।
¨प्रसिपल ने शिक्षा मंत्री से कहा कि स्कूल का 40 का स्टाफ काफी समय से परेशान हैं और एसडी कन्या महाविद्यालय गवर्नमेंट एडिड स्कूल है। सरकारी सहायता और बच्चों की फीस से यह स्कूल चल रहा है। लेकिन स्कूल की मैनेजमेंट स्कूल की इनकम को अता पता नहीं है। इसके अलावा स्कूल में योग्यता के मुताबिक स्टॉफ कार्यरत है लेकिन इस स्टॉफ को स्कूल मैनेजमेंट की ओर से 4 से 5 हजार रुपये की सैलरी दी जा रही है जो बहुत ही कम है। ¨प्रसिपल ने कहा कि अब तो विवाद को भी 2 माह बीत गए हैं अभी पूरी सैलरी स्कूल स्टाफ को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अन्य विभागों में कार्यरत स्टॉफ को डीसी रेट के मुताबिक 8 से 9 हजार रुपये मासिक मिलते हैं। ¨प्रसिपल ने कहा कि यदि स्कूल मैनेजमेंट का ¨प्रसिपल या बच्चों के साथ कोई इश्यू है तो इसमें स्कूल स्टाफ का क्या कसूर है। स्कूल मैनेजमेंट स्टाफ से बीते 3 माह से काम करवा रहा है और सैलरी नहीं दे रहा है।
-------------
जिला शिक्षा अधिकारी ने कुछ नहीं किया
¨प्रसिपल ने कहा कि शिक्षा मंत्री से वह 31 मई को भी मिले थे और मंत्री के आदेशों पर डीईओ ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा डीईओ ने यह बात बोली कि यदि स्कूल मैनेजमेंट से स्टाफ इतना प्रताड़ित है तो वह स्कूल क्यों नहीं छोड़ देते? ¨प्रसिपल ने कहा कि इसीलिए शिक्षा मंत्री से स्टॉफ के साथ यह पूछा गया है कि एक एडिड स्कूल है देश में लड़के लड़कियों में भेदभाव हो रहा है। इसीलिए आपके सरकारी अफसर कल ये बोल देंगे कि देश छोड़ दीजिए क्योंकि भेदभाव हो रहा है।
अप्रैल से चला आ रहा है मामला
¨प्रसिपल स्मृति गोस्वामी 31 मार्च को सदर थाना कैंट में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि स्कूल मैनेजर मायाराम ने स्कूल की पूर्व ¨प्रसिपल डा. अंजू बाला के मामले में बहस करने लगे और गाली-गलौच भी की। इतना ही धक्का मुक्की कर उसे स्कूल से बाहर निकालने की कोशिश भी की गई थी। इसके अलावा उसे स्कूल में आने पर जान से मारने की धमकी देने भी दी गई थी। इस शिकायत के बाद मामला गरमा गया था और 1 अप्रैल को छात्राओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी की थी और 8 अप्रैल को डीईओ जिले ¨सह अत्री ने जांच की थी।
डीसी को दिए जांच के आदेश
शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि स्कूल का पूरा स्टाफ ने मुझसे मिला है और उनकी शिकायत के आधार पर डीसी के साथ सोमवार की मी¨टग फिक्स कर दी है। डीसी को मामले की गहनता के साथ जांच करने के आदेश दिए गए हैं जांच के बाद जो कार्रवाई होगी की जाएगी।
मैंने नहीं बोली ये बात
मेरे से पहले भी दो डीईओ इस मामले को देख चुके हैं मैंने स्कूल की ¨प्रसिपल को ऐसी बात नहीं बोली है। न ही स्कूल ¨प्रसिपल को ऐसी मनगढ़त बात बोलनी चाहिए। न ही इस पर कोई गौर करना चाहिए। डीसी के साथ 11 बजे मी¨टग होनी है ¨प्रसिपल और मैनेजमेंट को बुला लिया गया है। मी¨टग के बाद डीसी जैसा आदेश करेंगे वैसे ही कार्रवाई होगी। पूर्व डीसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर जांच नहीं होगी बल्कि नई सिरे में में इसकी जांच शुरू करूंगी।

- उमा मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी अंबाला।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();