; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134 ए की जानकारी देने से बचता रहा विभाग

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका जिलेभर के गरीब विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार था लेकिन परिणाम बेहद चौकाने वाले रहे। जिले के गरीब होनहारों ने एक बार फिर निराश किया। लेकिन इससे बड़ी बात यह रही कि पूरा जिला शिक्षा विभाग 134ए की जानकारी देने से बचता रहा।
शाम को पांच बजे तक स्थिति यह थी कि न जिला शिक्षा अधिकारी, न जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी न ही कई खंड शिक्षा अधिकारियों को 134ए की कोई जानकारी थी।
हालात ये थे कि परीक्षार्थियों के अभिभावक शाम छह तक डीईओ कार्यालय से परिणाम जानने के प्रयास में लगे रहे लेकिन खुद विभाग इस परिणाम से पूरी तरह से बेखबर रहा। ऐसे में जिला शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। केवल बीईओ बराड़ा सरोज बाला, बीईओ अंबाला कैंट ओमप्रकाश, बीईओ शहर र¨वद्र व शहजादपुर बीईओ के पास ही संबंधित विषय की जानकारी थी।
छावनी को छोड़कर कहीं भी 50 प्रतिशत बच्चे नहीं हुए पास
अंबाला शहर में 224 बच्चों ने परीक्षा दी थी इनमें से महज 84 पास हुए यानि करीब 37.5 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए। इसी तरह बराड़ा में में 54 में से पांच बच्चे ही पास हो पाए। यानि की महज 10 प्रतिशत परिणाम। अंबाला छावनी में 72 में से 38 बच्चे पास हुए यानि 52 प्रतिशत परिणाम। वहीं शहजादपुर में 49 में से 21 बच्चे पास हुए यानी 42 प्रतिशत परिणाम।
चार खंड शिक्षा अधिकारियों के पास ही थी जानकारी
डीईओ, डीईईओ व दो खंड शिक्षा अधिकारी इस मामले से इस कदर बेखबर थे कि उन्हें यही नहीं पता था कि परीक्षा में कितने बच्चे पास हुए। इस संबंध में दैनिक जागरण की टीम ने हर बीईओ से इस संबंध में बात की तो उनके जवाब चौकाने वाले थे
सुनिए जवाब :
कार्यालय नंबर से पता करें, लेकिन चार दिनों से बंद हैं कार्यालय नंबर नारायणगढ़ के बीईओ रजनीश शर्मा से बात की तो उन्होंने यह कहकर बात टाल दी कि कार्यालय से वह निकल गए हैं और उन्हें जानकारी नहीं है। कार्यालय के नंबर से पता कर लें लेकिन कार्यालय का नंबर पिछले चार दिनों से बंद हैं। इस बात से भी बीईओ रजनीश बेखबर हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी से नहीं मिली रिपोर्ट
हमारे पास रिपोर्ट नहीं आती। जिला शिक्षा अधिकारी के पास रिपोर्ट आती है वहीं से अभी तक कोई जानकारी नहीं आई।
धर्मबीर कादियान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।
छह बजे तक बता देंगे सर.
डीईओ कार्यालय में कार्यरत स्टेनो सतपाल से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि अभी सभी खंडों से रिपोर्ट ले रहे हैं। कुछ खंडों से जानकारी नहीं आई है छह बजे तक आपको बात देंगे। लेकिन इसके बाद फोन नहीं उठा। रात को आठ बजे तक उन्होंने जानकारी नहीं दी।
------------------
हम अभी (साढ़े तीन बजे) रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी(रात को साढ़े सात बजे तक फोन मिलाए गए लेकिन फोन नहीं उठाया)
-उमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।
---------
बेहद गंभीर मामला, तलब किए जाएंगे अधिकारी : डीसी
निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है। इस बारे में अधिकारियों को तलब किया जाएगा। उनसे इसके बारे में जवाब मांगा जाएगा।
प्रभजोत ¨सह, डीसी अंबाला।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();