Child care leave news : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सीसीएल को किया आसान: रोहिल्ला

जागरण संवाददाता, हिसार : जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) की प्रक्रिया को अब आसान कर दिया है। इसके तहत अब गु्रप सी एवं डी की महिला कर्मचारियों व अध्यापिकाओं को डीडीओ स्तर पर ही सीसीएल की मंजूरी मिल जाएगी।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के खंड सचिव विनोद रोहिल्ला ने बताया कि इस संबंध में जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि अभी तक महिला शिक्षिकाओं को सीसीएल के पहले डीडीओ को प्रार्थना पत्र देना होता था, जो बाद में उच्चाधिकारियों तक होते हुए विभाग के निदेशक तक पहुचता था। वहा से छुट्टी मंजूर होती थी। लेकिन यह प्रक्रिया काफी लंबी होती थी, जिससे शिक्षिकाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षक संघ के महासचिव वेदपाल रायपुर व संयोजक जयभगवान बडाला के प्रयासों से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष हुड्डा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र पत्र जारी कर निर्देश दिए है कि डीडीओ 120 दिनों के लिए सीसीएल के अवकाश अपने स्तर पर ही मंजूरी प्रदान करे। उन्होंने बताया कि विभाग के इन निर्देशों के बाद लगभग 90 प्रतिशत शिक्षिकाओं व अन्य महिला कर्मचारियों को भारी राहत मिलेगी।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts