पंचकूला, (संजय पारवाला):
सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को अब अच्छे दिनों का इंतजार है और
इन बच्चों की नजरों में अच्छे दिन मिड-डे मिल के साथ 200 मि.ली. दूध मिलना
है। इसको लेकर गत माह पहले शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को
लैटर जारी कर जिले के सभी स्कूलों का दूध के इंतजामों के लिए गिलास, पतीले व
अन्य बर्तनों का एस्टीमेट मांगा था और जिले के सभी प्राइमरी और मिडल
स्कूलों ने बर्तनों का एस्टीमेट जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
भेज दिया है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने भी बिना देरी किए, बर्तनों का
एस्टीमेट विभाग के पास भेज दिया है लेकिन सवाल यह है कि अब सरकारी स्कूलों
के बच्चों को 200 मि.ली. दूध के लिए कितना इंतजार करना होगा।
वहीं राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के
बच्चों के लिए एक नवम्बर 2016 से ‘स्वर्ण जयंती बाल दूध योजना’ शुरू की
जाएगी, मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है। विभाग द्वारा सिरसा तथा
जींद के मिल्क प्लांटों में दूध का पाऊडर तैयार किया जाएगा और इसके बाद
राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को सप्लाई किया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC