; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कोर्ट केस में फंसकर पैसे बर्बाद न करें मुख्य अध्यापक

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेराज्य प्रधान वजीर ¨सह के नेतृत्व में अतिरिक्त शिक्षा सचिव पीके दास व दोनों निदेशकों से तबादला प्रक्रिया व अध्यापकों की दूसरी समस्याओं के बारे में अलग-अलग बैठक की।

राज्य संगठन सचिव बलबीर ¨सह ने बताया कि अध्यापक संघ की मांग पर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्याध्यापक फिलहाल उसी तरह अपने स्कूलों में कार्य करते रहेंगे, जो अध्यापक योग्यता पूरी करते हैं, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। इनके आदेश जल्द जारी होंगे। 50 फीसदी नंबरों की शर्त भी आड़े नहीं आने दी जाएगी। कुछ जिलों में दोबारा डीडी पावर लेने को कहा जा रहा है उन जिला शिक्षा अधिकारियों को मौके पर ही फोन करके समझा दिया गया। मुख्याध्यापक तब तक किसी कोर्ट केस के चक्कर में पड़कर अपने पैसे बर्बाद न करें। कोर्ट केस के नाम पर कुछ लोगों ने उगाही करनी भी शुरू कर दी है।
तबादला प्रक्रिया बारे निदेशक ने कहा कि जेबीटी अध्यापकों से विकल्प मांगे जा रहे हैं। ¨लक जल्द चालू हो जाएगा व अगर जरूरत पड़ी तो तारीख बढ़ा दी जाएगी। बैठक में राज्य प्रधान वजीर सिंह, उप प्रधान धर्मेद्र ढांडा, राजेन्द्र बाटु व भूप ¨सह वर्मा शामिल रहे।
इन मुद्दों पर बनी सहमति
मौलिक स्कूल हेडमास्टर जो मिडिल स्कूलों में कार्यरत हैं। उनका वर्कलोड हाईस्कूल मुख्याध्यापक के समान किया जाएगा।
जेबीटी शिक्षकों को स्टे हटते ही ज्वाइ¨नग दी जाएगी। ज्वाइ¨नग के समय ही इन्हें नए अंतर्जिला तबादले भी किए जाएंगे।
इंटर्नशिप वाले इंटर्न को मानदेय दिया जाएगा।
डीपीई से 9-12 में ही काम लिया जाएगा। इन स्कूलों को खाली नहीं किया जाएगा।
जिन अध्यापकों की प्रोफाइल अप्रुव नहीं हुई है, उनका पहले समाधान किया जाएगा।
कम संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों में हर कक्षा व सेक्शन को शिक्षक उपलब्ध करवाए जाएंगे।

हर स्कूल में एक कंप्यूटर व एक ऑपरेटर दिया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();