जागरण संवाददाता, झज्जर : सोमवार को हरियाणा अध्यापक संघ की ओर से अपनी
मांगों को लेकर एसडीएम प्रदीप कौशिक को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
गया है।
संघ के सदस्यों ने ज्ञापन में कहा है कि स्कूलों में खेल गतिविधियों व सह पाठयक्रम गतिविधियों के लिए हरियाणा सरकार ने पीटीआई व डीपीई की नियुक्ति की हुई है।
जिसमें डीपीई की नियुक्ति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में खेल गतिविधियों व सह पाठयक्रम गतिविधियों के लिए होती है। जबकि अब दोनों पदों को कक्षा 6 से 8 तक सीमित कर दिया गया है। जिसके कारण कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का शारीरिक विकास व खेल गतिविधियां बिलकुल समाप्त हो जाएंगी। जिसके कारण आने वाले समय में हरियाणा खेलों में पिछड़ जाएगा। उनका कहना है कि हम शारीरिक शिक्षक पहले भी इस समस्या को विभाग के सामने ला चुके हैं लेकिन अभी तक विभाग की ओर से इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है। जिसके कारण सभी शारीरिक शिक्षकों ने सोमवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। संघ के सदस्यों का कहना है कि अगर भविष्य में सरकार ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया तो सितंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में कड़ा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के लिए डीपीई व कक्षा 6 सक 8 के लिए पीटीआई का पद रखा जाए। पीटीआई का हैड कैडर समाप्त किया जाए। इसके अलावा ब्लॉक व जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में नगद ईनाम दिया जाए।
सभी डीपीई व पीटीआई सोमवार को सुबह शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचे। वहां पार्क में उन्होंने बैठक भी की और उसके बाद नारे बाजी करते हुए ज्ञापन देने के लिए देने के लिए डीसी कार्यालय जा रहे थे तो उन्हें वहीं पर पुलिस ने बैरीकेट लगा कर रोक दिया गया। उसके बाद एसडीएम प्रदीप कौशिक उनका ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हरियाणा शारीरिक अध्यापक संघ के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
संघ के सदस्यों ने ज्ञापन में कहा है कि स्कूलों में खेल गतिविधियों व सह पाठयक्रम गतिविधियों के लिए हरियाणा सरकार ने पीटीआई व डीपीई की नियुक्ति की हुई है।
जिसमें डीपीई की नियुक्ति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में खेल गतिविधियों व सह पाठयक्रम गतिविधियों के लिए होती है। जबकि अब दोनों पदों को कक्षा 6 से 8 तक सीमित कर दिया गया है। जिसके कारण कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का शारीरिक विकास व खेल गतिविधियां बिलकुल समाप्त हो जाएंगी। जिसके कारण आने वाले समय में हरियाणा खेलों में पिछड़ जाएगा। उनका कहना है कि हम शारीरिक शिक्षक पहले भी इस समस्या को विभाग के सामने ला चुके हैं लेकिन अभी तक विभाग की ओर से इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है। जिसके कारण सभी शारीरिक शिक्षकों ने सोमवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। संघ के सदस्यों का कहना है कि अगर भविष्य में सरकार ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया तो सितंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में कड़ा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के लिए डीपीई व कक्षा 6 सक 8 के लिए पीटीआई का पद रखा जाए। पीटीआई का हैड कैडर समाप्त किया जाए। इसके अलावा ब्लॉक व जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में नगद ईनाम दिया जाए।
सभी डीपीई व पीटीआई सोमवार को सुबह शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचे। वहां पार्क में उन्होंने बैठक भी की और उसके बाद नारे बाजी करते हुए ज्ञापन देने के लिए देने के लिए डीसी कार्यालय जा रहे थे तो उन्हें वहीं पर पुलिस ने बैरीकेट लगा कर रोक दिया गया। उसके बाद एसडीएम प्रदीप कौशिक उनका ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हरियाणा शारीरिक अध्यापक संघ के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC