Facebook

Govt Jobs India - Alerts

800 जेबीटी शिक्षकों का स्थानांतरण, शिक्षक डीईईओ कार्यालय के काट रहे चक्कर

फरीदाबाद। जिले के 800 जेबीटी शिक्षकों के स्थानांतरण कर दिए गए हैं। अब इन्हें 3 तीनों के भीतर नए स्कूल में ज्वाइन करना है। पहली बार ऑनलाइन च्वाइस के आधार पर स्थानांतरण किए गए। इस वजह से शिक्षक विभाग की ओर से कई खामियां रह गई। अब इसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।
कइयों के समय पर आईडी पासवर्ड समय पर नहीं मिल सका। कुछ के अप्रूव होने के बाद भी स्थानांतरण नहीं हुआ। ऐसे में शिक्षक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं।

राजकीयप्राथमिक शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा
तकनीकीखामियों की वजह से बड़ी संख्या में स्थानांतरण की वजह से जेबीटी शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें अब अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐसे शिक्षकों की पीड़ा विभाग के आला अधिकारियों के सामने उठाने का निर्णय लिया है। लेकिन वहां भी बात बनती नहीं दिख रही है।


डीईईओ संघ के पदाधिकारियों से बोली- मेरे हाथ में कुछ नहीं
संघके पदाधिकारियों ने स्थानांतरण में तकनीकी खामियों की वजह से हो रही परेशानी से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र वर्मा से अवगत कराया। उन्होंने दो टूक कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। साइट के माध्यम से ही गलतियां ठीक हो सकती है।

केस- 1
ओल्डफरीदाबाद गवर्नमेंट ब्वायज प्राइमरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी शिक्षक विनोद कुमार, अभिलेश, गीता का ऑनलाइन अप्लाई के लिए आईडी पासवर्ड समय पर नहीं अाया। उन्हें फिर इसे चंडीगढ़ से मंगाना पड़ा। डाटा अप्रूवल भी हुआ। लेकिन उनका स्थानांतरण नहीं हो सका। अब ये अगर स्कूल से रिलीव हो जाते हैं तो उन्हें दूसरे स्कूल मिलने में परेशानी होगी।

केस -2
जेबीटी शिक्षिका रेखा शर्मा को मेरिट के आधार पर उनके च्वाइस के अनुसार पोस्टिंग होनी थी। लेकिन उन्हें पहली प्राथमिकता नहीं दी गई। इसी तरह गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल भूपानी में जेबीटी शिक्षिका गीता का सबकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी ट्रांसफर नहीं हो सका। अब उन्हें डीईईओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
केस-3
ऑनलाइनकी जानकारी नहीं होने का खामियाजा शिक्षकों को उठाना पड़ा। हेड टीचर का स्थानांतरण जेबीटी के पद पर कर दिया गया। हेड टीचर का स्थानांतरण इसी पोस्ट पर होना चाहिए। गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल खेड़ीकलां में कार्यरत रोबिन का स्थानांतरण जसाना में कर दिया गया। कंप्यूटर फ्रेंडली होने की वजह से पहले गलत ऑप्शन भर दिया था। कोशिश करने के बाद भी उसे सुधार नहीं सके।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();