हरियाणा विद्यालय
अध्यापक संघ ने प्रदेश के जेबीटी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति का विरोध
करते हुए कई खामियां गिनाई है। शनिवार को किए गए 22000 जेबीटी के तबादलो
में ढेर सारी कमियां है।
कंप्यूटर के कारण एक ही स्कूल के सभी शिक्षकों का
तबादला कर दिया गया। जिसके कारण अनेक स्कूल पूरी तरह खाली हो गए। राजकीय
प्राथमिक स्कूल सिलोखरा में 7 जेबीटी शिक्षक थे, सभी का यहां से तबादला कर
दिया गया, जबकि उनकी जगह एक भी शिक्षक नहीं आया। अब 350 छात्रों को पढ़ाने
के लिए एक भी शिक्षक नहीं है, ऐसे अनेक स्कूल है जो खाली हो गए।
संघ का कहना है कि अनेक खामियों के चलते अब पीजीटी के बाद सैंकड़ों जेबीटी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। राज्य सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि कई स्कूलों में दो-दो हेड टीचर भेज दिए, जबकि कई जगहों पर यह पद खाली रह गया।
शिक्षकों द्वारा 60-65 स्कूलों की विकल्प भरने के बाद भी उन्हें वो स्कूल नहीं मिले और उन्हें दूर दराज के स्कूल दे दिए गए। सेवानिवृत्ति में एक वर्ष से कम समय रहने वाले शिक्षक का भी तबादला कर दिया, जोकि स्थानांतरण नीति का उल्लंघन है।
संघ का कहना है कि अनेक खामियों के चलते अब पीजीटी के बाद सैंकड़ों जेबीटी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। राज्य सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि कई स्कूलों में दो-दो हेड टीचर भेज दिए, जबकि कई जगहों पर यह पद खाली रह गया।
शिक्षकों द्वारा 60-65 स्कूलों की विकल्प भरने के बाद भी उन्हें वो स्कूल नहीं मिले और उन्हें दूर दराज के स्कूल दे दिए गए। सेवानिवृत्ति में एक वर्ष से कम समय रहने वाले शिक्षक का भी तबादला कर दिया, जोकि स्थानांतरण नीति का उल्लंघन है।