Facebook

Govt Jobs India - Alerts

प्रशासनिक तबादलों की चर्चा से उड़ी अधिकारियों की नींद

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारियों की इन दिनों नींद उड़ी हुई है, क्योंकि राजनीतिक तथा प्रशासनिक गलियारों में जोरदार चर्चा है कि किसी भी दिन भारी स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है।


बताया जाता है कि इस बार मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों का फीडबैक अपने स्तर पर जुटाया है और सी.एम.ओ. में नियुक्त किसी अधिकारी की मर्जी से इस बार तबादले नहीं होंगे, बल्कि मुख्यमंत्री के विश्वस्तों की टीम के आधार पर दिए गए फीडबैक के आधार पर तबादले होंगे।

यहां बता दें कि पार्टी के विधायकों तथा संगठन के लोगों ने पार्टी हाईकमान तक यह यह बात पहुंचाई हुई है कि अधिकारी उनकी परवाह नहीं करते, ऐसे में उन्हें किसी तरह से यह आभास नहीं होता कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है और बताया जाता है पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री को प्रशासन में फेरबदल के निर्देश दिए थे। कई अधिकारियों को खुड्डे-लाइन तथा अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले अधिकारियों को बड़े महकमों की जिम्मेदारी मिल सकती है।

हालांकि चर्चाएं तो यह भी हैं कि सी.एम.ओ. कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों को इधर-उधर किया जा सकता है लेकिन कहीं से इस बात की पुष्टि नहीं हो रही। सुना जा रहा है कि अच्छे महकमों में नियुक्त अधिकारी इस बात के प्रयास में जुटे हैं कि फेरबदल में उनको साइड-लाइन न लगा दिया जाए, जिसके चलते अब कुछ अधिकारी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा संघ कार्यालय तक मेंं हाजिरी लगा रहे हैं।

कौशल, दास तथा हरदीप जाएंगे ट्रेनिंग पर
हरियाणा के 3 आई.ए.एस. अधिकारी अक्तूबर माह में ट्रेनिंग पर जाएंगे। हालांकि यह रूटीन का मामला है, क्योंकि अधिकारियों की बीच-बीच में ट्रेनिंग चलती रहती है। लेकिन इस बार वरिष्ठ अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास तथा लोकनिर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हरदीप कुमार 3 सप्ताह की ट्रेनिंग पर जाएंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();