; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब गुरुजी नहीं मार सकेंगे फरलो

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका : अब फिरोजपुर झिरका के विद्यालयों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगने के बाद गुरुजी स्कूलों से फरलो नहीं मार सकेंगे। जिला शिक्षा विभाग ने उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के बाद अब मिडिल एवं प्राथमिक स्कूलों में भी बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने के उपकरण भिजवा दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग के इस कदम से क्षेत्र की जनता खुश है। बुद्धिजीवी एवं मेवात की शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध अध्यापकों एवं समाजसेवियों ने सरकार व शिक्षा विभाग के इस कदम का स्वागत किया है।
शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े मेवात में अनुमानित 70 फीसदी अध्यापक एवं अधिकारी बाहरी जिलों से कार्यरत हैं। इसके कारण शिक्षक व कर्मचारी शनिवार को अक्सर जल्दी जाते हैं और सोमवार को देर तक विद्यालयों में आते हैं। कुछ स्कूलों में अध्यापकों एवं अधिकारियों की साठ-गांठ की जानकारी मिली है। इससे मेवात में फरलो की शिकायत बेहद ही आम हैं। प्रदेश सरकार ने संपूर्ण हरियाणा में कर्मचारियों की इसे खत्म करने के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी की शुरुआत की है।
-------------------
सरकार द्वारा विद्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी लगवाने से विद्यालयों में अध्यापकों का ठहराव बढ़ेगा। इससे शिक्षा के स्तर में भी सकारात्मक सुधार आएगा। इसके अलावा जिन विद्यालयों में अभी तक यह सिस्टम लागू नहीं किया गया है। उन विद्यालयों के मुखियाओं सहित स्कूल के स्टाफ का वेतन रोकने का आदेश भी दे दिया गया है।

- सूगर ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजपुर झिरका।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();