नई दिल्ली:JBT शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट
रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से
राहत मिल गई है।
हाईकोर्ट ने मैडिकल ग्राउंड पर चौटाला को 3 सप्ताह की पैरोल दी हैं। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने चौटाला, उनके बेटे और तीन अन्य को सुनाई गई कैद की सजा पर 5 मार्च केा यह कहते हुए मुहर लगा दी थी कि ढेर सारे सबूतों से देश में चौंकाने वाली स्थिति का पता चलता है। इन पिता-पुत्र और 53 अन्य को 16 जनवरी, 2013 को निचली अदालीत ने वर्ष 2000 मं हरियाधा में 3206 जेबीटी शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने को लेकर दोषी ठहराया था।
हाईकोर्ट ने मैडिकल ग्राउंड पर चौटाला को 3 सप्ताह की पैरोल दी हैं। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने चौटाला, उनके बेटे और तीन अन्य को सुनाई गई कैद की सजा पर 5 मार्च केा यह कहते हुए मुहर लगा दी थी कि ढेर सारे सबूतों से देश में चौंकाने वाली स्थिति का पता चलता है। इन पिता-पुत्र और 53 अन्य को 16 जनवरी, 2013 को निचली अदालीत ने वर्ष 2000 मं हरियाधा में 3206 जेबीटी शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने को लेकर दोषी ठहराया था।