Facebook

Govt Jobs India - Alerts

134ए के फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध भरकर कार्यालयों में करवाएं जमा

कैथल|हरियाणा विद्यालयशिक्षा नियम 2003 के नियम 134ए के तहत जिला में निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रथम से 8वीं कक्षा तथा 9वीं से बारहवीं कक्षा तक प्रवेश के इच्छुक बीपीएल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी 20 मार्च से 10 अप्रैल 2017 तक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र वांछित दस्तावेजों सहित निर्धारित कार्यक्रमानुसार संबंधित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


डीसी संजय जून ने बताया कि माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार बीपीएल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के अभिभावक निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियम 134ए के तहत आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। कक्षा पहली में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में दाखिले के लिए 13 फरवरी से 28 फरवरी 2017 तक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। 10 मार्च तक कमेटी का गठन किया जाएगा। 20 मार्च तक विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर रिक्ति सूची चस्पा करेंगे तथा विद्यालय की वेबसाइट पर डालने के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड करेंगे। कक्षा दूसरी से आठवीं एवं कक्षा 9वीं से बारहवीं तक दाखिले के लिए 20 मार्च से 10 अप्रैल 2017 तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी अथवा खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवाए जा सकेंगे। योग्य विद्यार्थियों की सूची संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 12 अप्रैल 2017 को प्रकाशित की जाएगी। 18 अप्रैल को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();