; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नियम 134 ए: 227 विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट, 25 अप्रैल तक लेना होगा दाखिला

नियम134ए में दाखिला लेने के लिए शिक्षा विभाग ने बुधवार को विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट कर दिए। जिन विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किया हैं, उन्हें 25 अप्रैल तक दाखिला लेना होगा। कथूरा, मुंडलाना ब्लॉक में सभी विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किया गया है।
जबकि गोहाना ब्लॉक में स्कूलों में सीटें फुल होने पर चार विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट नहीं किया गया। उन्हें दूसरी सूची जारी होने का इंतजार करना होगा। तीनों ही ब्लॉकों में 227 विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किया गया है। इनमें गोहाना ब्लॉक के 187 बच्चे शामिल हैं। वहीं बीईओ कार्यालय में सूची देखने के लिए अभिभावकों ने पहुंचना शुरू कर दिया।

नियम 134ए में दाखिला के लिए ली गई लिखित परीक्षा का मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया था। तीनों ब्लॉक के 340 विद्यार्थियों में से 231 विद्यार्थी परीक्षा में उतीर्ण हुए। बुधवार को स्कूल अलॉट किया जाना था। इसके लिए सोनीपत में एडीसी ने शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें अधिकारियों को परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को दाखिला के लिए एक कमेटी भी गठित करने के निर्देश दिए। एडीसी के निर्देशों के बाद बीईओ कार्यालय ने बुधवार शाम को विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट कर दिया। अधिकारियों के अनुसार गोहाना ब्लॉक में 191 विद्यार्थी परीक्षा में उतीर्ण हुए थे, जिनमें से 187 विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट कर दिए गए। वहीं कथूरा ब्लॉक में 10 और मुंडलाना ब्लॉक में 30 विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किए गए।

^ लिखित परीक्षा में उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं। ब्लॉक के केवल चार विद्यार्थी स्कूल अलॉट होने से वंचित रह गए। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन में दर्शाए गए सभी स्कूलों में सीटें भर गई। स्कूलों में सीटें रिक्त रहने पर इन विद्यार्थियों को दूसरी काउंसलिंग में अवसर दिया जाएगा।' -सुभाषचंद्र भारद्वाज, बीईओ, गोहाना।

नियम 134ए के अंतर्गत दाखिला दिलाने के लिए अभिभावकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बीते दो वर्षों के दौरान अभिभावकों के कड़वे अनुभव रहे हैं। यही कारण है कि नियम लागू होने के बाद भी आवेदनों का आंकड़ा बढ़ने की बजाए कम हो गया था। अभिभावकों का कहना है कि दाखिला लेने के लिए स्कूल और बीईओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस बार एडीसी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है। एडीसी का कहना है कि दाखिला को लेकर कोई भी दिक्कत आने पर अधिकारियों से मिलें या फिर कंट्रोल रूम में संपर्क करें।

134ए के तहत स्कूल अलॉट होने वाले निजी स्कूल संचालकों को बच्चों को 25 अप्रैल तक दाखिला देना होगा। दाखिला देने के बाद स्कूलों को बीईओ कार्यालय में इसकी जानकारी देनी होगी। जो भी सीटें खाली रह जाएंगी, एक मई को दूसरी सूची जारी करके उन सीटों को भरा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दूसरी सूची तभी जारी की जाएगी, जब स्कूल सीटों का ब्यौरा मुहैया कराएंगे। गौरतलब है कि तीनों ही ब्लॉकों में 3584 सीटें हैं। दाखिला के लिए 415 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिन विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किए गए हैं, उनमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले भी शामिल हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();