; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

चयनित जेबीटी शिक्षकों का अर्धनग्न प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: चयनित जेबीटी शिक्षकों ने बुधवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार मनबीर सांगवान व शिक्षा मंत्री के निजी सचिव सतबीर यादव को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों में शामिल एक जेबीटी शिक्षिका ने ज्ञापन लेने आए अधिकारी एवं निजी सचिव के पैरों में दुपट्टा रखकर शिक्षामंत्री से बेटी की लाज बचाने की गुहार लगाई।
ज्ञापन में 20 अप्रैल को उच्च न्यायालय में उनके मामले की ठोस पैरवी करने की मांग की गई है।
बुधवार सुबह से दोपहर बाद तक जेबीटी शिक्षक लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे रहे। दोपहर करीब तीन बजे पुरुष शिक्षकों ने शर्ट निकालकर एवं महिला शिक्षकों ने चुन्नी उतारकर एसडीएम कार्यालय से अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू किया और लघु सचिवालय से शिक्षामंत्री के आवास की ओर कूच किया, लेकिन इन्हें सतनाली चौक पर ही रोक दिया गया। यहां संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में लाठी चार्ज को लेकर सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि 3 वर्ष बीतने के बाद भी सरकार नियुक्ति नहीं दे रही। पार्टी नेता प्रदेश का विनाश तथा अपना विकास कर रहे हैं। वक्ताओं का आरोप था कि सरकार ने उच्च न्यायालय में सोची समझी रणनीति के तहत मामला उलझा रखा है। सरकार 20 अप्रैल को एजी के माध्यम से उनके केस की ठोस पैरवी करके उन्हें शीघ्र नियुक्ति देने का रास्ता साफ करे अन्यथा महायुद्ध किया जाएगा। इसके बाद तहसीलदार व शिक्षा मंत्री के निजी सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों में शामिल चयनित जेबीटी शिक्षक अनुराधा कौशिक ने अपना दुपट्टा उनके पैरों में रखकर बेटी की लाज बचाने की गुहार लगाई। अनुराधा ने कहा कि जब तक नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक वे महिला की लाज समझा जाने वाला दुपट्टा नहीं ओढें़गी। शिक्षामंत्री नियुक्ति देकर उन्हें यह दुपट्टा देंगे तभी वह इसे स्वीकार करेंगी। चुन्नी को ले जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बाद में पुलिस ने किसी दुकानदार को इशारा कर चुन्नी को उठाकर रखवाया। ज्ञापन लेने के बाद सतबीर यादव नौताना ने चयनित अध्यापकों को आश्वासन दिया कि वे शिक्षामंत्री के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। समय लग सकता है, नियुक्ति के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे।
-------
धरने के मद्देनजर दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जासं, नारनौल : जिलाधीश राजनारायण कौशिक ने बुधवार को एक आदेश जारी कर नव चयनित जेबीटी अध्यापक द्वारा महेंद्रगढ़ में दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के मद्देनजर दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेशों के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार महेंद्रगढ़ के साथ थाना प्रबंधक महेंद्रगढ़ को नियुक्त किया गया है तथा ड्यूटी मेजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार महेंद्रगढ़ के साथ पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();