Facebook

Govt Jobs India - Alerts

नव चयनित जेबीटी शिक्षकों का क्रमिक अनशन शुरू

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे नवचयनित जेबीटी शिक्षकों ने बृहस्पतिवार से क्रमिक अनशन आरंभ कर दिया। क्रमिक अनशन पर बृहस्पतिवार को 16 महिला-पुरुष अध्यापक बैठ गए। उनका कहना है कि अदालती आदेश के बावजूद सरकार ने अभी तक उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की है।

किशोर जावेलिया गुरूग्राम, आनंद कुमार जुडी, ब्रह्मप्रकाश यादव रेवाड़ी, सुनिता देवी, मनोज कुमार, संतलाल महेंद्रगढ़, संदीप पिलानिया, अमित वर्मा, कल्पना भिवानी, धर्मेन्द्र स्वामी, अनिल धनखड़ रोहतक, कंचन, बिरेन्द्र ¨सह गोयत हिसार, ऋतुराज कैथल, हरदीप राम फतेहाबाद, बिरेन्द्र धनखड़ी जींद ने क्रमिक अनशन आरंभ कर दिया। चयनित अध्यापक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष किशोर जावेलिया व उपाध्यक्ष आनंद जुडी ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा 20 अप्रैल को नियुक्ति पर लगी रोक हटाने के बावजूद सरकार द्वारा अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ नहीं करने के कारण निराशा के चलते तीन महिलाओं सहित 16 अध्यापकों ने अनशन आरंभ किया है।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार बयानबाजी के अलावा नियुक्ति प्रक्रिया की तरफ नहीं बढ़ रही, जिसके कारण चयनित अध्यापकों एवं उनके अभिभावकों में रोष पनप रहा है। तेज अंधड़ व बारिश के दौरान भी रात्रि को महिला-पुरुष अध्यापक धरना स्थल पर ही डटे रहे, जो उनके पेट की भूख को उजागर करता है। 12,731 चयनित जेबीटी अध्यापक तीन वर्षों से सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आज से क्रमिक अनशन आरंभ किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर वे आमरण अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने विभाग की वेबसाइट पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं डाली है जो सरकार की मंशा को दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ से चयनित अध्यापक अपने नियुक्ति पत्र लेकर ही जाएंगे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();