जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर लगी रोक हटने के बाद
शुक्रवार सुबह 11 बजे ही शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए जिला
मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए, लेकिन जेबीटी शिक्षकों को यहां
भी निराशा ही हाथ लगी। सुबह 11 बजे विभाग में पहुंचे जेबीटी शिक्षकों को
अधिकारियों के न आने के कारण शाम 4.30 बजे मायूस होकर लौटना पड़ा। शुक्रवार
को अवकाश के दिन खोले गए कार्यालय में अधिकारी मौजूद नहीं थे। हालांकि
अन्य स्टाफ कार्यालय में मौजूद था। जिन्होंने सूचना दी कि विभाग के पास
जेबीटी की नियुक्ति के लिए पंचकूला विभाग की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की
गई। हालांकि दोपहर डेढ़ बजे के करीब पंचकूला मुख्यालय से ज्वाइनिंग के लिए
ई-मेल के जरिये विभाग के पास सूचना आने से अधिकारियों के इंतजार में बैठे
जेबीटी को कुछ राहत मिली। जेबीटी शिक्षक संघ के प्रधान पवन चमारखेड़ा ने
बताया कि नियुक्ति के लिए जेबीटी शिक्षक सुबह पहुंच गए। जिला शिक्षा
अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने चंडीगढ़ होने की बात कही। और
उन्होंने शाम तक हिसार आने की बात कही।
120 जेबीटी केे आए आवेदन
ज्वाइनिंग के लिए शुक्रवार को विभाग के पास 120 आवेदन आए। हालांकि 121 जेबीटी की नियुक्ति की जानी है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू की जाएगी। मेडिकल प्रक्रिया भी की जानी है। इसके बाद जेबीटी की नियुक्ति की जाएगी।
निराशा में दिखे जेबीटी शिक्षक
ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे जेबीटी शिक्षकों को अधिकारियों के न मिलने पर निराशा हुई और उन्होंने इस निराशा को छुपाने की कोशिश भी की। निराश जेबीटी शिक्षक मीडियाकर्मियों से भी बचते रहे। सभी बस यही कहते रहे कि किसी तरह से ज्वाइनिंग हो जाए। गौरतलब है कि प्रदेश के 9455 जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर लगी रोक को हाल ही में हटाया गया है, जिससे इन जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
पंचकूला मुख्यालय की ओर से नियुक्ति के लिए सूचना मिल चुकी है। शिक्षकों की मेडिकल प्रक्रिया आदि निपटाने के बाद इनकी ज्वाइनिंग करवाई जाएगी। ज्वाइनिंग में सोमवार तक का समय लग सकता है।
- संतोष हुड्डा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, हिसार