; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

तीन साल से लंबित शिक्षकों की भर्ती हो

टीजीटी-पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन ने सांसद रमेश कौशिक सोनीपत को अपना एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से टीजीटी-पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन ने 3 साल से लंबित शिक्षक भर्ती को पूरा करने की मांग की।
सांसद को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से पात्र अध्यापक संगठन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन दिया था। विज्ञापन के तहत लगभग 12 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। उस समय प्रदेशभर से लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किए परंतु लगभग 3 वर्ष का समय बीत जाने के उपरांत आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती को पूरा नहीं किया गया। भर्ती का लगभग काम पूरा हो चुका है। पात्र अध्यापक संगठन ने कहा कि उनके बार-बार मांग करने के उपरांत भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस सबके चलते उम्मीदवारों में रोष है। इसके विरोध स्वरूप संगठन ने कई बार जिला उपायुक्तों के माध्यम से, भाजपा विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए हैं। इसके उपरांत भी कोई कार्रवाई ना होने पर 26 जून से पंचकूला में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया जो अभी जारी है। इतना होने के उपरांत भी सरकार की तरफ से कोई सरकारी नुमाइंदा या प्रतिनिधि उनकी मांगों को सुनने तक के लिए नहीं आया है।

बादली. मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते टीजीटी-पीजीटी अध्यापक।

साक्षात्कार के परिणाम घोषित करने की मांग

सांसद को दिए ज्ञापन में पात्र अध्यापक संगठन ने दस्तावेजों की जांच, विभिन्न विषयों के साक्षात्कार का नोटिस जारी किए जाने, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने, विभिन्न विषयों की उत्तर कुंजी संबंधित कोर्ट केसों में दायर करने, टीजीटी संस्कृत के पद रद्द किए गए उनको दोबारा से विज्ञापित करने, जिन विषयों के साक्षात्कार लिए जा चुकें हैं उनके अंतिम परिणाम घोषित करने सहित अनेक मांगों के बारे में, मांगों को पूरा करने के लिए कहां गया। इस अवसर पर पात्र अध्यापक संगठन के मोहित, राजवीर, नीरज, सुशील, विकास दहिया, नरेंद्र छिकारा, सोना, शमशेर सिंह, सुमित सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();