Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षा विभाग की साइट बेहतर चलने से बढ़े आवेदन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शिक्षा के अधिकार अधिनियम 134ए नियम के तहत दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इस बार शिक्षा विभाग द्वारा दाखिला प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (गुरुग्राम) प्रेमलता यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग की वेबसाइट ठप पड़ी हुई थी। ऐसे में कुछ ही आवेदन आए लेकिन विभाग द्वारा दूसरी साइट बनने से फार्म भरने में सुविधा हुई और आवेदन की संख्या बढ़ी।

खंड शिक्षा अधिकारी (गुरुग्राम) सुशील कुमार ने बताया कि अभी तक गुरुग्राम खंड में 325 आवेदन आ चुके हैं। बता दें कि 134ए दाखिला प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू कर दी गई थी। विभाग की वेबसाइट का सर्वर न चलने की वजह से फार्म नहीं भरे जा रहे थे। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी वेबसाइट बनाई गई और आवेदन करने की तिथि भी बढ़ाई गई। इसके अलावा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए खंड के कलस्टरों पर नि:शुल्क आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है। अब विद्यार्थी 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 14 अप्रैल को 134ए नियम के तहत जिले के सभी खंडों में परीक्षा ली जाएगी। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();