Facebook

Govt Jobs India - Alerts

ईटीटी-टीईटी-शिक्षकों का मामला: पंजाब सरकार ने मानी 135 दिनों से टावर पर चढ़े शख्स की बात, आंदोलन खत्म

 पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले में 200 फीट उूंचे मोबाइल टॉवर के ऊपर चढ़कर पिछले 135 दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक शख्स को आखिरकार आज सकुशल नीचे उतार लिया गया। उस शख्स का नाम सुरिंदर पाल है। सुरिंदर पाल ने पटियाला में ईटीटी-टीईटी-शिक्षकों से जुड़ी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके लिए उन्होंने 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर प्रदर्शन किया।

सुरिंदर पाल का आंदोलन खत्म
आज उन्हें मोबाइल टॉवर के ऊपर से नीचे उतारने के बारे में बताते हुए पटियाला के एसपी वी शर्मा ने कहा कि, सरकार द्वारा उनकी मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिया गया। सरकार द्वारा मांगों को स्वीकार किए जाने के बाद सुरिंद्र ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। वह प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण-शिक्षक पात्रता परीक्षा-योग्य शिक्षकों से जुड़ी मांगों को पूरा करवाना चाहते थे। इसीलिए पिछले 135 दिनों से 200 फुट के मोबाइल टॉवर के ऊपर रहे। बहरहाल, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।

राज्य में आज से खुल गए स्कूल
राज्य सरकार ने आज से सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलवा दिए हैं। ऐसे में विद्यार्थी अपने मुंह पर मास्क लगाकर स्कूल पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनसे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए भी कहा जा रहा है। स्कूलों शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों के मुंह पर भी मास्क नजर आ रहे हैं। आज अमृतसर में एक स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि, "हमें शिक्षकों ने कहा है कि स्कूल में किसी से हाथ नहीं मिलाने हैं और दूरी बनाकर रखनी है।" छात्रा ने कहा कि, "हमें स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अब रोजाना पढ़ने आ सकेंगे।" बता दिया जाए कि, जुलाई महीने में ही पंजाब-हरियाणा समेत 9 राज्यों में 9वीं से उूपर की कक्षाओं के बच्चे स्कूल जाने लगे थे। पिछले महीन से ही सरकार ने बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों आॅफलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी। बहरहाल, अभिभावकों की अनुमति से बच्चे अपने-अपने स्कूलों में जा रहे हैं तो वहां उनका स्वागत किया जा रहा है। लुधियाना में हालांकि पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों की संख्या 10 से 15% ही रही, लेकिन उत्साह गजब का दिखा। बच्चों के स्वागत में ड्रम बजाकर स्कूलोत्सव की शुरुआत हुई।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();