Facebook

Govt Jobs India - Alerts

खुद अफवाहों में उलझे गुरुजी, कैसे बच्चों को समझाएंगे

 फतेहाबाद। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद मिडिल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुल चुके है। विद्यार्थियों की संख्या 70 फीसदी तक पहुंच गई है। लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक नहीं या फिर जानबूझकर लापरवाही दिखा रहे हैं। जानकर हैरानी होगी कि जिले के सरकारी स्कूलों के 35 फीसदी शिक्षकों ने ही अभी तक कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज ली है, ये ही नहीं दूसरी डोज लगवाने वाले शिक्षकों की संख्या भी कोई ज्यादा नहीं है। मात्र 11 फीसदी शिक्षक ही ऐसे है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है।


जिला शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में ये सामने आए है। जिले के प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी के 629 स्कूलों में से 614 स्कूलों ने रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है। जिले के 4887 शिक्षकों में से मात्र 1732 शिक्षकों ने कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। 535 ऐसे शिक्षक है जिन्होंने दोनों डोज लगवा ली है। ये हालात तब हैं जब शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पेशल शिविर लगाए जा चुके है।

टीकाकरण को लेकर शिक्षकों की स्थिति
जिले में कुल स्कूल - 629
स्कूलों ने रिपोर्ट दी - 614
जिले में कुल शिक्षक - 4887
पहली डोज लगवाने वाले शिक्षक - 1732
दूसरी डोज लगवाने वाले शिक्षक - 535
जानिए कहां कितने शिक्षक
कक्षा शिक्षक
पहली से पांचवी 1987
छठी से आठवीं 1218
नौंवी से बारहवीं 1232
अन्य स्टाफ 450
अफवाहों से डरकर वैक्सीन नहीं लगवा रहे शिक्षक
कोरोनारोधी वैक्सीन को लेकर शिक्षक अफवाहों पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं। इसको लेकर शिक्षक स्कूलों में ग्रुप में बैठकर चर्चा भी करते है। नाम न छापने की शर्त पर सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बताया कि शिक्षक जब एक साथ बैठते हैं तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चर्चा करते है। शिक्षकों के मन में भय रहता है कि वैक्सीन लगवाने के बाद कहीं वह बीमार न हो जाएं।
जाखल खंड के दो स्कूलों में मिल चुके है 6 छात्र संक्रमित
जिले के जाखल खंड के दो स्कूलों में 6 छात्र कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसके बाद से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। हाल ही में खुले स्कूलों में विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी चिंतित है। पहली लहर के बाद खुले स्कूलों में जांच के दौरान 500 से ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले थे।
सोमवार को जिले में ये हुआ टीकाकरण
पात्र टीकाकरण
स्वास्थ्यकर्मी 18
फ्रंटलाइन वर्कर्स 15
60 साल से ऊपर 324
45 से 59 साल 1125
18 से 44 साल 2652
जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है कि कितने शिक्षकों ने टीका नहीं लगवाया है। रिपोर्ट आने के बाद जहां जरूरत है वहां पर टीकाकरण करवाया जाएगा।
-डॉ. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
शिक्षकों के टीकाकरण को लेकर रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है। शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है। जिले में जल्द ही सौ फीसदी शिक्षकों को वैक्सीन लगा दी जाएगी।
-दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();