Facebook

Govt Jobs India - Alerts

पढ़ाने से पहले शिक्षकों को देनी होगी साक्षात्कार की ‘अग्नि परीक्षा’

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सीबीएसई बोर्ड में जाने वाले मॉडल संस्कृति स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने से पहले शिक्षकों को इंटरव्यू की ‘अग्नि परीक्षा’ से गुजरना होगा। सीबीएसई में जाने वाले प्रदेश के 136 मॉडल संस्कृति स्कूलों में विभिन्न विषयों के करीब 1170 अध्यापकों की सख्त जरूरत है। हालांकि इन स्कूलों में अधिकांश विषयों के शिक्षक तैनात हैं, लेकिन सीबीएसई इन्हें अपने नियमों पर खरा नहीं मान रही। इसके चलते इन पदों पर नियुक्ति पाने के इच्छुक अध्यापकों को फिर से शिक्षा विभाग मुख्यालय में अपने विषय से संबंधित साक्षात्कार देना होगा। इसके बाद ही इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हो पाएगी। यहां तैनात शिक्षकों को अतिरिक्त मेहनताना मिलेगा या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल इन स्कूलों में नियुक्ति साक्षात्कार के बाद ही हो पाएगी।

अधिकांश विषयों के शिक्षक नियुक्त, फिर भी पद खाली
सूत्रों के अनुसार, इन स्कूलों में अधिकांश विषयों के शिक्षक नियुक्त हैं लेकिन फिर भी पद खाली दर्शाए गए हैं। प्रदेश के मॉडल संस्कृति स्कूलों में अंग्रेजी के 142, गणित के 110, हिंदी के 98, जीव विज्ञान के 81, रसायन शास्त्र के 71 और वाणिज्य के 70 शिक्षकों के पद रिक्त दिखाए गए है। इन सभी विषयों के शिक्षक मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्त हैं।

शिक्षा विभाग ने मांगे आवेदन
सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग इन स्कूलों में पूरी तरह से सीबीएसई के नियमों का पालन करने के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपडेट करने जा रहा है। जो शिक्षक इन स्कूलों में तैनात हैं और उसी स्कूल में रहना चाहता है तो उसे शिक्षा विभाग के एक साक्षात्कार से गुजरना होगा। शिक्षा विभाग ने इच्छुक शिक्षकों से दस अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षा विभाग उक्त शिक्षकों की लिखित परीक्षा आयोजित करवाएगा या फिर साक्षात्कार लेगा। फिलहाल इन निर्देशों को लेकर शिक्षक असमंजस की स्थिति में है ।
सीबीएसई के नियमों के बारे रहना होगा अपडेट
मॉडल संस्कृति स्कूलों में जाने वाले शिक्षकों को सीबीएसई के नियम के अनुसार अपने विषय में अपडेट रहना होगा। उन्हें बच्चों को सीबीएसई के मानक के अनुसार पढ़ाना होगा तभी वे परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
- सीबीएसई के नियमों के अनुसार मॉडल संस्कृति स्कूलों में कुछ बदलाव संभव हैं। सीबीएसई के नियमों और लगभग हर रोज जारी होने वाली गाइडलाइन को लेकर मॉडल संस्कृति स्कूल अपडेट नहीं हैं। इन स्कूलों के अधिकतर शिक्षक पुराने ढर्रे पर चल रहेे हैं जबकि ऐसे शिक्षकों को अपडेट रहना होगा। इसके लिए सीबीएसई की गाइडलाइन का पालन भी जरूरी है। - विनीता तोमर, जिला कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई।  

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();