जागरण संवाददाता, हिसार: हरियाणा पुलिस का पेपर पास करवाने के मामले में हिसार निवासी आरोपित नरेंद्र को कैथल पुलिस ने सिरसा से गिरफ्तार किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र 17 साल की उम्र में
2007 में चोरी के मामले में पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर सजा होने पर उसे निरीक्षण गृह में भेजा था। वह मुख्यत: माजरा गांव का निवासी है। साथ ही वह इंटरनेट और कंप्यूटर के मामले में एक्सपर्ट है, पलक झपकते ही वह कंप्यूटर से डाटा इधर उधर करने में सक्षम है। नरेंद्र हिसार की लघुसचिवालय कालाेनी में रह रहा है। उसकी पत्नी निशा हिसार में पटवारी के पद पर है। नरेंद्र के दो बच्चे भी है, जिनमें एक लड़का और एक लउ़की है। वहीं उसका एक बड़ा भाई सुरेंद्र जेई है, वहीं छोटा भाई मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र सीआइएसएफ में भी चयनित हो गया था, लेकिन उसके चोरी के केस में हुई सजा के कारण उसका फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाया था। बताया जा रहा है कि परीक्षा के मामलों में हेराफेरी करने का उसका यह पहला ही मामला है।इधर इंस्टाग्राम पर पेपर पास करवाने की पोस्ट डालने वाले चारों आरोपित जेल भेजे -
वहीं उकलाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पेपर पास करवाने की पोस्ट डालने के मामले में सोमवार को चारों गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को साहू निवासी अमित और सतनाम को गिरफ्तार किया था। वहीं इससे पहले साहू निवासी अंकित सोढी और भिवानी के चांग गांव निवासी संजय दहिया को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चारों से एक युवक से ठगे गए 25 हजार रुपये भी इनसे बरामद कर लिए है। इनसे पूछताछ में सामने आया कि इनका परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अन्य मामलों में किसी से संपर्क नहीं है। आरोपित संजय सरकारी स्कूल में गणित का शिक्षक है। अमित बीएससी का छात्र है। अंकित भी बीएससी का छात्र है। वहीं एक अन्य आरोपित मोहाली में माल में काम करता है।
फर्जी फिंगरप्रिंट बनाकर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने की तैयारी में थे आरोपित -
गौरतलब है कि मामले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने की सूचना मिलने पर एएसपी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उकलाना के साहू निवासी अंकित सोढी और भिवानी के चांग गांव निवासी संजय दहिया को गिरफ्तार किया था। संजय दहिया अंकित की बुआ का बेटा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित अंकित सोढी ने हरियाणा पुलिस का पेपर पास करवाने के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी। अंकित ने पोस्ट में लिखा था कि हरियाणा पुलिस भर्ती का पेपर पास करवाने के लिए संपर्क करें। खर्चा 11 लाख रुपये लगेगा। इस पोस्ट को देखकर हिसार आइजी टीम सक्रिय हुई और जांच कर दो आरोपितों को काबू कर लिया। आरोपित परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से 30 हजार रुपये लेकर फर्जी फिंगरप्रिंट बनाकर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने की तैयारी में थे। पुलिस ने अंकित और संजय को कोर्ट में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया था कि उन पर लाखों रुपये का लोन था, इसलिए उन्होंने मिलकर रुपये ऐंठने का प्लान बनाया था।