; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब नहीं होगा एचटेट परीक्षा का बहिष्कार

भिवानी, 6 नवम्बर (हप्र)भिवानी में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामअवतार शर्मा व अन्य। 14 व 15 नवंबर को होने वाली एचटेट परीक्षा को लेकर उपजा गतिरोध अब खत्म हो गया है। प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालकों ने परीक्षा के बहिष्कार का अपना फैसला वापस ले लिया है। ऐसा फैसला शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा व शिक्षा महकमे के अधिकारियों के साथ हुई निजी स्कूल एसोसिएशनों की बैठक के बाद लिया गया।

प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों ने अब बाल दिवस मनाने के साथ साथ एचटेट की परीक्षा भी स्कूलों में बने परीक्षा केन्द्रों पर करवाने का फैसला लिया है। दरअसल निजी स्कूल संचालकों की एसोसिएशनों ने सरकार से खफा होकर 14 नवंबर को एचटेट की परीक्षा का बहिष्कार किए जाने व किसी भी सूरत में परीक्षा ना होने देने का ऐलान किया था। उनका कहना था कि सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है व साथ ही उस दिन बाल दिवस होने की वजह से बच्चे बाल दिवस मनाने से वंचित हो जाएंगे। इसके बाद कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किए गए। सीएम व शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद असली फैसला 3 नवंबर की मीटिंग के बाद लिया गया। करीब 3 घंटे तक हुई मैराथन बैठक में शिक्षा विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान 5 में से 4 मांगों पर सहमति बन गई जिनमें स्कूल बसों में कैमरे लगाने बारे सुनाए गए फरमान को वापस लिया गया व अपने हिसाब से कैमरे लगवाने पर सहमति बनी तो मान्यता की शर्तों पर भी बातचीत हुई। वहीं स्कूल बसों की मियाद भी रोडवेज बसों के लिए रखी गई मियाद से अलग करने पर सहमति बनी। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं भिवानी जिला प्रधान रामअवतार शर्मा के मुताबिक मांगों पर सहमति के बाद निजी स्कूल संचालकों ने परीक्षा के बहिष्कार के फैसले को बदला है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि धारा 134 ए वाले मुद्दे का भी कोई हल निकलेगा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();