; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एचटेट को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी डीसी एसपी की

एचटेट को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी डीसी एसपी की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को 14 और 15 नवंबर को होनी वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश में 625 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 568 केंद्र पैन आधारित परीक्षा के लिए तथा 57 केंद्र कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए हैं। प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर आधारित केंद्र स्थापित किये गए हैं।मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को एचटेट परीक्षा को चुनौती के रूप में लेने को कहा। परीक्षा में प्रदेश के 4.60 लाख विद्यार्थी भाग ले रहें हैं, जिनमें जेबीटी के 1.44 लाख विद्यार्थी, टीजीटी के 1.81 लाख और पीजीटी के 1.37 लाख विद्यार्थी शामिल हैं।
इस वर्ष राज्य सरकार ने आठ जिलों भिवानी, झज्जर, रोहतक, जींद, मेवात, पलवल, सिरसा और महेंद्रगढ़ में यह परीक्षा आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। पिछली सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित नहीं करवाई गई थी। इस निर्णय से विशेष रूप से उन महिला उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अपने गृह जिलों में केंद्र आवंटित किए गए हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();