; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

निजी स्कूलों की राह पर सरकारी स्कूल

जागरण संवाददाता,सोनीपत: राजकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जिला शिक्षा विभाग नित नए बदलाव कर रहा है। शिक्षक अभिभावकों के साथ मिलकर बच्चों के भविष्य की दिशा तय करेंगे। इसके लिए 31 मार्च को राजकीय स्कूलों के शिक्षक परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही अभिभावकों के साथ बैठक भी करेंगे।

इसमें अभिभावकों को दाखिले की प्रक्रिया, विद्यार्थियों का कोर्स और टाइम टेबल से संबंधित जानकारी दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों से संबंधित निर्णय लेने में अभिभावकों की भी राय लेने के निर्देश दिए हैं। वैसे तो स्कूलों में प्रतिवर्ष प्रबंधन कमेटी का गठन किया जाता है। इसमें अभिभावक भी शामिल होते हैं। इसके बाद भी इस बार नए सत्र की शुरुआत से पहले अभिभावक व शिक्षक बच्चों की पढ़ाई से संबंधित बातों पर चर्चा करेंगे। निजी स्कूलों में की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी अभिभावक शिक्षक बैठक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसमें शिक्षक अभिभावकों को बच्चों का टाइम टेबल बनाना, घर पर पढ़ाई पर ध्यान देने साथ दाखिला प्रक्रिया के बारे समझाएंगे।
ग्यारहवीं की कक्षाएं भी होंगी शुरु
नए सत्र की शुरुआत की साथ ही ग्यारहवीं की कक्षाएं भी शुरु हो जाएंगी। इसके लिए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार नहीं किया जाएगा। इस बारे में ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की तरह से वह भी नियमित स्कूल आएंगे उनकी सभी विषयों की विधिवत कक्षाएं लगेंगी। अब तक ग्यारहवीं की कक्षाएं दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आने के बाद जुलाई में शुरू होती थी।
सभी स्कूलों में अभिभावकों की बैठक बुलाई गई है। इसमें बच्चों की पढ़ाई से संबंधित चर्चा की जाएगी।

-परमेश्वरी हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();