; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने पूर्व सीएम हुड्डा पर साधा निशाना

झज्जर। शिक्षा मंत्री भगवान परशुराम जंयती कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। जिसमें उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने ऊपर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर झूठे मुकद्दमे दर्ज किये जाने की बात कहते हैं। लेकिन पिछले दस वर्षों के शासनकाल में उन्होंने जिस प्रकार से तानाशाही का रवैया अपनाया था। वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।
लेकिन पूर्व सीएम हुड्डा को यह नहीं भूलना चाहिए कि न्याय की कुर्सी पर बैठकर जो अन्याय करता है उसे एक न एक दिन उसका फल भुगतना ही पड़ता है। उन्होंने दस वर्षों के शासनकाल में पिछली सरकार पर शिक्षा विभाग को बैठाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की गलत नीतियों की वजह से शिक्षा विभाग में बीस हजार शिक्षकों को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया गया।
गौरतलब है कि पिछली सरकार में फर्जीवाड़े के तहत नियुक्त किये गये कंप्यूटर टीचरों के वेतन का भुगतान सरकार को देकर करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में जनहित किया है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();