Facebook

Govt Jobs India - Alerts

नवपदोन्नत पीजीटी को अलॉट स्टेशन पर ही करना होगा ज्वाइन

पिछले सप्ताह नवपदोन्नत पीजीटी को अलॉट हुए नए स्टेशन पर ही ज्वाइन करना हाेगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को गुरुवार को आदेश जारी किया है कि वह पीजीटी को ज्वाइन कराकर रिपोर्ट भेजें। मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने काउंसलिंग के आधार पर स्टेशन अलॉट करने की मांग करते हुए पिछले सप्ताह हुए अलॉटमेंट आदेश को रद्द करने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
अब एसोसिएशन ने विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि 15 दिन में आम तबादले खोलकर पीजीटी को नए उचित स्टेशन दिए जाए, वरना आंदोलन शुरू किया जाएगा।

दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह ने गुरूवार को पत्र जारी कर अलॉट हुए स्टेशन के आदेश को सही बताते हुए स्पष्टीकरण दिया है कि तबादले पॉलिसी के तहत 5 साल बाद ऑनलाइन तबादले अपने आप होते हैं। हालांकि इन पीजीटी को एक विशेष राहत देते हुए आम तबादला योजना में शामिल किया गया है। इसके तहत जल्द ही इन्हें ट्रांसफर का मौका दिया जाएगा। उसमें वह आवेदन कर सकते हैं और अपने हिसाब से स्टेशन की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि कई जगह स्कूल मुखिया इन पीजीटी को यह कहकर ज्वाइन नहीं करा रहे कि स्कूल में वर्कलोड ही नहीं है। इस पर विभाग ने अपना स्पष्टीकरण दिया है कि यह ज्वाइनिंग रेशनेलाइजेशन के आधार पर नहीं है, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द ज्वाइन कराया जाए।

येलगे थे आरोप

पदोन्नतमास्टरों को बिना किसी नियम के दूरदराज के स्टेशन दे दिए हैं, इसमें महिला, वरिष्ठता, मेडिकल अवस्था, कपल केस आदि का ध्यान नहीं रखा गया है। यदि शिक्षा विभाग जोन 7 या जोन 6 में ही नियुक्ति करना चाहता है, तो भी काउंसलिंग से स्टेशन दिए जा सकते थे। अधिकतर को 45 से 200 किलोमीटर दूर तक स्टेशन अलॉट हुए है जबकि नजदीकी स्कूलों में पद खाली हैं। इससे मास्टर वर्ग रोष जता रहा है।

गेस्ट टीचर को रिलीव कराया जाएगा

इसप्रक्रिया में जहां पीजीटी को भेजा गया है, यदि वहां कोई गेस्ट टीचर है तो उसे एक बारगी रिलीव किया जाएगा। बाद में तबादले होने एडजस्टमेंट को देखते हुए दोबारा ज्वाइन कराया जा सकता है। ऐसे में तब तक कुछेक गेस्ट को अपनी नौकरी से हाथ धोना होगा। इसे लेकर भी शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं।

^ शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के आधार पर स्टेशन देने का आश्वासन दिया था। फिर भी उन्हीं स्टेशन पर ज्वाइनिंग के आदेश कर दिए हैं। हम अब विभाग को 15 दिन का समय देते हैं, इस दौरान पीजीटी को तबादले के जरिए नजदीक के स्टेशन नहीं दिए गए तो आंदोलन शुरू करेंगे।’’ रामेश्वरमताना, जिला प्रधान, मास्टर वर्ग एसोसिएशन, फतेहाबाद

^शिक्षा विभाग ने गुरुवार काे एक आदेश जारी कह कहा गया है कि जिन पीजीटी को हाल ही में स्टेशन दिए गए हैं, उन्हें वहीं पर ज्वाइन कराया जाए। जल्द ही इन्हें तबादले का मौका दिया जाएगा।’’ यज्ञदत्तवर्मा, डीईओ, फतेहाबाद।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();