संवाद सहयोगी, ब¨ठडा एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब की ब¨ठडा इकाई द्वारा गत दिवस मी¨टग
के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अपनी सेवाएं रेग्युलर
करवाने के लिए पूरे पंजाब में चल रहे
संघर्ष के तहत 13 अगस्त को लुधियाना में ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब की अगुवाई में रखी महारैली की तैयारी शुरू हो गई है।
रैली की तैयारी के दौरान नुक्कड़ मी¨टगें करके सरकार की लोक विरोधी तथा शिक्षा विरोधी नीति के बारे में लोगों को बताएंगे और 15 अगस्त को सरकार द्वारा जगह-जगह पर किये जाने वाले आजादी दिवस के दंभ की पोल खोली जायेगी। अध्यापक नेताओं ने अपनी मुख्य मांगें शिक्षा विभाग में रेग्युलर नौकरी, झूठे पर्चे रद करने की मांग की।
इस रैली की तैयारी दौरान 5 अगस्त को जल सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर्स यूनियन की अगुवाई में भागू रोड ब¨ठडा तथा 8 अगस्त को बीपीओ दफ्तर ब¨ठडा में एसएसए/रमसा अध्यापक यूनियन की अगुवाई में धरना दिया जायेगा। फिर शाम को विधायक ¨सगला से मिलकर भी मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल द्वारा िअपनी मांग मुख्यमंत्री से हल करवाने के लिए कहा जायेगा।
अध्यापक नेताओं ने कहा कि सरकारी धक्केशाही के कारण 16 महीने से लैब असिस्टेंटों को तनख्वाह नहीं मिली। इस दौरान अपर अपार ¨सह, मनजीत ¨सह, लखवीर ¨सह, प्रदीप कौर आदि अध्यापक नेता उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
संघर्ष के तहत 13 अगस्त को लुधियाना में ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब की अगुवाई में रखी महारैली की तैयारी शुरू हो गई है।
रैली की तैयारी के दौरान नुक्कड़ मी¨टगें करके सरकार की लोक विरोधी तथा शिक्षा विरोधी नीति के बारे में लोगों को बताएंगे और 15 अगस्त को सरकार द्वारा जगह-जगह पर किये जाने वाले आजादी दिवस के दंभ की पोल खोली जायेगी। अध्यापक नेताओं ने अपनी मुख्य मांगें शिक्षा विभाग में रेग्युलर नौकरी, झूठे पर्चे रद करने की मांग की।
इस रैली की तैयारी दौरान 5 अगस्त को जल सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर्स यूनियन की अगुवाई में भागू रोड ब¨ठडा तथा 8 अगस्त को बीपीओ दफ्तर ब¨ठडा में एसएसए/रमसा अध्यापक यूनियन की अगुवाई में धरना दिया जायेगा। फिर शाम को विधायक ¨सगला से मिलकर भी मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल द्वारा िअपनी मांग मुख्यमंत्री से हल करवाने के लिए कहा जायेगा।
अध्यापक नेताओं ने कहा कि सरकारी धक्केशाही के कारण 16 महीने से लैब असिस्टेंटों को तनख्वाह नहीं मिली। इस दौरान अपर अपार ¨सह, मनजीत ¨सह, लखवीर ¨सह, प्रदीप कौर आदि अध्यापक नेता उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC