ब्यूरो/अमर उजाला, गुड़गांव सरकार शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) का बहाना बनाकर मुय शिक्षकों के पदों को समाप्त करने पर तुली हुई है। शिक्षकों की मांगों की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई नई स्थांनतर निति में विभिन्न खामियां है।
जिनका अध्यापक संध शुरू से ही विरोध कर रहा है। परंतु शिक्षा विभाग की और से नीति में कोई संसोधन नहीं किया गया। यह बात शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय अघ्यापक संघ (संबध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एंव स्कूल टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया) के जिला उप प्रधान मास्टर फूल कुमार यादव व खंड़ प्रधान मास्टर अजीत सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहीं।
जिला उप प्रधान व खंड़ प्रधान ने संयुक्त तौर पर बताया की तावडू खंड़ के 12 स्कूलों से प्राथमिक मुय शिक्षकों को पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका के स्कूलों में एमआईएस पोर्टल के द्वारा होम स्टेशन से कोसों दूर तबादला किया गया है।
जिसकी वजह शिक्षकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अध्यापक संध शुरू से ही मांग करता रहा है की प्रत्येक प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षक के पद होने चाहिए।
परंतु शिक्षा विभाग इन पदों को खत्म कर कर शिक्षकों को परेशान करने पर तुला है। उन्होंने बताया की तावडू खंड़ के गांव बुराका तावडू, चीला, गोगजाका, निहालगढ़ गुढ़ी, जफराबाद, कालरपुरी, गोयला, जौरासी, बेरी, पाड़ा, पचगांवा व भड़गपुर स्कूलों के मुय शिक्षकों का नई तबादला निति के तहत तावडू से करीबन 70 किलोमीटर दूर पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका तबादला किया गया है।
जिसकी वजह से शिक्षकों को भारी जहमत उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया की नई निति में विभिन्न खामियां है। जिनको दूर करने की संध विभाग के निदेशक के सामने खामियों को दूर करने की मांग रख चुका है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जिनका अध्यापक संध शुरू से ही विरोध कर रहा है। परंतु शिक्षा विभाग की और से नीति में कोई संसोधन नहीं किया गया। यह बात शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय अघ्यापक संघ (संबध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एंव स्कूल टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया) के जिला उप प्रधान मास्टर फूल कुमार यादव व खंड़ प्रधान मास्टर अजीत सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहीं।
जिला उप प्रधान व खंड़ प्रधान ने संयुक्त तौर पर बताया की तावडू खंड़ के 12 स्कूलों से प्राथमिक मुय शिक्षकों को पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका के स्कूलों में एमआईएस पोर्टल के द्वारा होम स्टेशन से कोसों दूर तबादला किया गया है।
जिसकी वजह शिक्षकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अध्यापक संध शुरू से ही मांग करता रहा है की प्रत्येक प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षक के पद होने चाहिए।
परंतु शिक्षा विभाग इन पदों को खत्म कर कर शिक्षकों को परेशान करने पर तुला है। उन्होंने बताया की तावडू खंड़ के गांव बुराका तावडू, चीला, गोगजाका, निहालगढ़ गुढ़ी, जफराबाद, कालरपुरी, गोयला, जौरासी, बेरी, पाड़ा, पचगांवा व भड़गपुर स्कूलों के मुय शिक्षकों का नई तबादला निति के तहत तावडू से करीबन 70 किलोमीटर दूर पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका तबादला किया गया है।
जिसकी वजह से शिक्षकों को भारी जहमत उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया की नई निति में विभिन्न खामियां है। जिनको दूर करने की संध विभाग के निदेशक के सामने खामियों को दूर करने की मांग रख चुका है।