; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

परिणाम सुधार को शिक्षक उधार लेगा शिक्षा विभाग

वार्षिक परीक्षा परिणाम में सुधारने के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर शिक्षकों की कमी पूरी करने के प्रयास कर रहा है। इसके लिए दो स्तरों पर काम होगा। पहला बीएड एवं एमएड कर रहे विद्यार्थियों की सेवाएं ली जाएंगी।
दूसरा शिक्षा विभाग अब निजी स्कूलों से फ्री टाइम में शिक्षक की उपलब्धता का प्रयास करेगा। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी मांगी है, स्कूलों को यह रिपोर्ट 31 जनवरी तक जिला मुख्यालय पर भेजनी है।

उल्लेखनीय है कि विभाग वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर शिक्षकों की कमी पूरी करना चाहता है, ताकि बोर्ड की कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई बाधित हो। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मासिक बैठकों में स्कूल मुखियाओं की ओर से शिक्षकों की कमी की शिकायत की जाती रही है, खराब परीक्षा परिणाम को लेकर भी यही तर्क दिए जाते हैं।

बीएड एवं एमएड के विद्यार्थियों की सेवाओं लेने का फैसला हुआ है। हालांकि इन शिक्षकों के मेहनताने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। पहली प्लानिंग में सामाजिक भागीदारी के रूप में नैतिक सहयोग मांगने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रति पीरियड के हिसाब से भुगतान करने की तैयारी है, इस पर फैसला अभी बाकी है। डीईओ जिले सिंह ने बताया कि आगामी परीक्षा के मद्देनजर प्रयास किया जा रहा है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके। इसके लिए सभी स्कूलों से रिक्त सीटों की जानकारी मांगी गई है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();