; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्राइमरी हैड टीचर पर लापरवाही और लेटलतीफी का आरोप लगा जड़ा स्कूल को ताला

झज्जर। रामपुरा गांव के प्राइमरी स्कूल पर मंगलवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। ताला जड़ने के बाद ग्रामीण सरपंच विकास यादव की अध्यक्षता में स्कूल गेट पर ही धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों के द्वारा स्कूल पर तालाबंदी करीब 9 बजे की गई थी, जो कि साढे 11 बजे तक रही।
मामले की जानकारी मिलते ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीपी दौलता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाया। वहीं मामले की जानकारी पर सदर थाना पुलिस भी पहुंची।
मौके पर पहुंचे मौलिक शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि वो प्राइमरी हैड सुनीता के रवैये से नाराज है। ग्रामीणों का कहना था कि अध्यापिका लेटलतीफ है और बच्चों के साथ भी बेवजह मारपिटाई करती है। ऐसे में उसका इस स्कूल में रहना उनके बच्चों के लिए ठीक नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने प्राइमरी हैड पर गंभीर आरोप जड़ते हुए बताया कि हैड टीचर लापरवाह है, क्योंकि पिछले दिनों स्कूल के पास लगने वाले तालाब में डूबने से स्कूल के दो छात्रों की मौत हो गई थी। स्कूल में आने वाले छात्रों की अध्यापिका को कोई खबर नहीं होती कि वो कहां हैं।

हैड टीचर ने किया ताला खोलने का प्रयास
ग्रामीणों ने तबादले की मांग को लेकर जहां स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया था तो वहीं इस दौरान ग्रामीणों के सामने ही अध्यापिका सुनीता की दंबगई दिखाई। जब ग्रामीण स्कूल पर ताला लगा रहे थे तो अध्यापिका जबरदस्ती ताले को खोलने का प्रयास करने लगी। वहीं मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर मामला निपट गया।

वर्जन
उन्हें सूचना मिली थी कि रामपुरा प्राइमरी स्कूल में ग्रामीणों के द्वारा ताला लगाया गया है, जिस पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर अध्यापिका का डेपूटेशन पर दूसरी जगह तबादला कर दिया है। जिसके बाद मामला सुलझ गया है।
- वीपी दौलता, डीइइओ, झज्जर।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();