जागरण संवाददाता, भिवानी: नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइ¨नग की
प्रक्रिया के तहत रविवार को छुट्टी के दिन भी फाइलें जमा करवाने का सिलसिला
जारी रहा। भिवानी में 215 नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइ¨नग होनी है।
इनमें से 180 ने अपनी फाइलें जमा करवा दी हैं।
वहीं अन्य विभागों में पहले से नौकरी पा चुके कर्मचारी जेबीटी की नौकरी मिलने पर ज्वाइ¨नग करने को लेकर शिक्षा विभाग में पहुंच कर राय ले रहे हैं। इनमें रोडवेज के कंडक्टर आदि ज्यादा माने जा रहे हैं। रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जेबीटी पद पर ज्वाइ¨नग को लेकर फाइले जमा करवाने के लिए उम्मीदवार पहुंचे। 32 माह के इंतजार के बाद उम्मीदवारों को यह मौका मिलने पर खुशी देखी जा रही थी। हालांकि रविवार को पूछताछ करने के लिए ज्यादा पहुंचे फाइल जमा करवाने के लिए कम। शिक्षा विभाग द्वारा गठित की गई कमेटियों के सदस्य अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। रविवार को छुट्टी के दिन रोडवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर लगे कई कर्मचारी शिक्षा विभाग में जेबीटी पद पर नौकरी मिलने पर इस बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। गठित कमेटी सदस्यों ने उनको जरूरी औपचारिकताओं के बारे में भी समझाया। बताया जा रहा है कि रोडवेज में कार्यरत 500 के लगभग कर्मचारी हैं जिनका जेबीटी पद भी चयन हुआ है।
.........
12 मई तक है ज्वाइ¨नग का समय
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल फाइलें जमा करवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। ज्वाइ¨नग का समय 12 मई तक का है। इस दौरान उम्मीदवार अपनी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। इसके बाद भी कोई किसी कारण से रह जाता है तो वह आला अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद अपनी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।
..........
जेबीटी ज्वाइ¨नग को लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी फाइलें जमा करवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराई गई। सोमवार को भी फाइले जमा करवाई जाएंगी। गठित कमेटियां उम्मीदवारों को जरूरी परामर्श भी दे रही हैं।
नरेश मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी, भिवानी।
वहीं अन्य विभागों में पहले से नौकरी पा चुके कर्मचारी जेबीटी की नौकरी मिलने पर ज्वाइ¨नग करने को लेकर शिक्षा विभाग में पहुंच कर राय ले रहे हैं। इनमें रोडवेज के कंडक्टर आदि ज्यादा माने जा रहे हैं। रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जेबीटी पद पर ज्वाइ¨नग को लेकर फाइले जमा करवाने के लिए उम्मीदवार पहुंचे। 32 माह के इंतजार के बाद उम्मीदवारों को यह मौका मिलने पर खुशी देखी जा रही थी। हालांकि रविवार को पूछताछ करने के लिए ज्यादा पहुंचे फाइल जमा करवाने के लिए कम। शिक्षा विभाग द्वारा गठित की गई कमेटियों के सदस्य अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। रविवार को छुट्टी के दिन रोडवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर लगे कई कर्मचारी शिक्षा विभाग में जेबीटी पद पर नौकरी मिलने पर इस बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। गठित कमेटी सदस्यों ने उनको जरूरी औपचारिकताओं के बारे में भी समझाया। बताया जा रहा है कि रोडवेज में कार्यरत 500 के लगभग कर्मचारी हैं जिनका जेबीटी पद भी चयन हुआ है।
.........
12 मई तक है ज्वाइ¨नग का समय
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल फाइलें जमा करवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। ज्वाइ¨नग का समय 12 मई तक का है। इस दौरान उम्मीदवार अपनी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। इसके बाद भी कोई किसी कारण से रह जाता है तो वह आला अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद अपनी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।
..........
जेबीटी ज्वाइ¨नग को लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी फाइलें जमा करवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराई गई। सोमवार को भी फाइले जमा करवाई जाएंगी। गठित कमेटियां उम्मीदवारों को जरूरी परामर्श भी दे रही हैं।
नरेश मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी, भिवानी।