; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

ज्वाइनिंग में देरी के विरोध में डीसी आवास पर जेबीटी ने किया प्रदर्शन

हिसार.ज्वाइनिंग नहीं करवाने के विरोध में चयनित जेबीटी विरोध करते हुए राजगढ़ रोड स्थित डीसी के आवास पर पहुंचे गए। विरोध कर रहे शिक्षकों ने तुरंत ज्वाइनिंग करवाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। हंगामा होते देखकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष हुड्डा मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने शिक्षकों को खुद दस्तावेज चेक करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि जेबीटी की नियुक्ति से हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को चयनित शिक्षकों की जल्द से जल्द ज्वाइनिंग करवाने के निर्देश दिए थे। हिसार जिले में केवल 121 शिक्षकों को ही नियुक्ति मिली है। ये 121 शिक्षकों दो दिनों से अपने दस्तावेज लेकर लघु सचिवालय स्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं। मगर अभी तक इनकी दस्तावेजों की वेरीफिकेशन भी पूरी नहीं हुई है।
शिक्षकों का आरोप है कि दूसरे जिलों में जहां चयनित शिक्षकों की संख्या एक हजार तक है वहां पर शिक्षकों ज्वाइनिंग लेटर देते हुए मेडिकल करवाने के तक के लिए भेज दिया है। वहीं हिसार में केवल 121 शिक्षकों की ही ज्वाइनिंग करवानी है बावजूद इसके अभी तक शिक्षा विभाग दस्तावेजों की वेरीफिकेशन पूरी नहीं करवा पाया है। देरी को लेकर रोष है।
दोपहर तक इंतजार किया
चयनित शिक्षकों ने दोपहर तक शिक्षा विभाग की ओर से ज्वाइनिंग लेटर मिलने का इंतजार किया। मकर दो बजे तक उन्हें किसी प्रकार को कोई ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला। हारकर सभी 121 शिक्षक नारेबाजी करते हुए डीसी आवास की तरफ रवाना हो गए। शिक्षकों ने वहां जमकर हंगामा किया और कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद उन्हें जान बूझकर उनकी ज्वाइनिंग में देरी की जा रही है।
मौके पर पहुंचीं डीईईओ
डीसी आवास पर शिक्षकों का हंगामा बढ़ता देखकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष हुड्डा भी डीसी आवास पर पहुंच गई। उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिया वे खुद दस्तावेजों का निरीक्षण करेगी और उन्हें जल्द से ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जाएगा। वहीं शिक्षकों ने कहा कि जब तक उन्हें ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिलता वे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर डटे रहेंगे।
पहले कमेटी ने की, अब डीईईओ कर
रही है वेरीफिकेशन

चयनित जेबीटी की परेशानी हटने का नाम नहीं ले रही है। पहले दो दिन तक दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के नाम एक कमेटी शिक्षकों के दस्तावेज खंगालती रही, अब डीईईओ संतोष हुड्डा खुद वेरीफिकेशन करने के लिए बैठ गई हैं। पहले दो दिन तक संतोष हुड्डा कहीं नजर नहीं आईं और दस्तावेजों का निरीक्षण करने वाले कमेटी भी उनकी तरफ से ही गठित की गई थी। चयनित जेबीटी शिक्षकों के मेडिकल में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां कर ली है। सिविल सर्जन डॉ. जेएस ग्रेवाल ने बताया कि शिक्षकों के मेडिकल के लिए फिजीशियन और सर्जन की अलग से टीम गठित कर दी है। मेडिकल में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए अलग से व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();