; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नवनियुक्त शिक्षकों को आज मिलेंगे नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रविवार को भी पूरी नहीं हो पाई। शनिवार तक कुरुक्षेत्र में भेजे गए लगभग सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इसके बाद विभाग की ओर से सभी शिक्षकों को सोमवार को समय दिया है। शिक्षकों ने शनिवार शाम को इस मामले में प्रदर्शन किया था। रविवार को कार्यालय कार्य न होने के कारण बंद रहा। अब सोमवार को सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग की ओर उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू कर दिया। प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार छुट्टी के तीनों दिन दस्तावेजों की जांच कर नियुक्ति पत्र देने थे। कुरुक्षेत्र जिले में मात्र कुल 9 हजार शिक्षकों में से मात्र 337 को नियुक्त किया गया है। ऐसे में इन शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच का कार्य शनिवार को ही पूर्ण हो गया। इसके बाद शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र की मांग की थी, लेकिन न तो शनिवार को और न ही रविवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। रविवार को कार्यालय पूरा दिन बंद रहा।
शानिवार को किया था शिक्षकों ने प्रदर्शन
शनिवार को इस मामले में नवनियुक्त शिक्षकों ने प्रदर्शन भी किया था। उनकी अगुवाई कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद चौहान ने बताया कि विभाग के अधिकारी जानबूझकर कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। कई अन्य जिलों में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
अभी नियुक्ति से संबंधित आने है निर्देश : भट्टी

उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी ने बताया कि अभी नियुक्ति को लेकर उच्चाधिकारियों से कुछ दिशा निर्देश आने हैं। जो सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद ही आएंगे। इसलिए सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सोमवार को समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके जिले में नवनियुक्त शिक्षकों की संख्या काफी कम है। इसलिए सोमवार को ही सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();