; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ने 3336 अनुबंधित पदों पर समायोजित कर सेवा विस्तार की मांग की

कंप्यूटरटीचर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को मांगों को लेकर कर्ण पार्क में बैैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कंप्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान बलराम
धीमान ने बताया कि वर्ष 2013 से लगभग 2500 कंप्यूटर शिक्षक हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत हैं। सितंबर 2013 से नियुक्ति के बाद 23 मार्च 2015 को शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा हमारी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। जिसके कारण शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि 235 दिनों के आंदोलन के बाद 8 सितंबर 2015 को शिक्षा विभाग के पत्र अनुसार फिर से कंप्यूटर शिक्षक पद के लिए नियुक्त कर लिया था। लेकिन यह नियुक्ति केवल 31 मार्च 2015 तक अथवा नियमित भर्ती तक थी। इसलिए 31 मार्च 2016 को शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर शिक्षकों को सेवाएं नियमित भर्ती तक विस्तार से करने की बजाए 2 महीने का विस्तार 31 मई 2016 को दूसरी बार हमारी सेवाएं समाप्त कर दी। कंप्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य उपप्रधान निर्मला गौतम ने कहा कि कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 3336 अनुबंधित पदों पर समायोजित कर सेवा विस्तार वेतन वृद्वि की मांग की। उन्होंने सरकार से अपील की कंप्यूटर टीचराें का समय अवधि बढ़ाई जाए जिससे शिक्षक बेरोजगार ना हो जिसको लेकर सरकार को अपनी मांग रखेंगे। इस अवसर पर कंप्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के राजीव कुमार सैनी, कृष्ण कौशिक, नरेश नैन, दिवाकर शर्मा, पंकज कुमार, अमर राणा, विकास पुनिया अन्य एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();