; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीचर्स बोले-चंडीगढ़ वालों को माेरनी और मोरनी वालों को पंचकूला का दिया जा रहा एरिया

जेबीटीटीचर्स की नियुक्ति के बाद अब उनकी पोस्टिंग का मामला चर्चे में रहा है। जेबीटी टीचर्स ने विभाग के निचले स्तर के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने मनमाने तरीके से टीचर्स की पोस्टिंग कर रहे हैं। इसकी वजह से टीचर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
टीचर्स ने बताया कि अधिकारी शिक्षा विभाग के नियमों को भी नहीं मान रहे और अपने मुताबिक ही टीचर्स को स्टेशन अलॉट कर रहे।

सेक्टर 7 के डीईईओ ऑफिस के बाहर करीब 100 जेबीटी टीचर्स इकट्ठा हुए थे। इन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से की जाने वाली पोस्टिंग का विरोध जताया। टीचर्स ने बताया कि नियम के मुताबिक पहले फिजिकली हैंडीकैप्ड, फिर महिला और उसके बाद पुरुषों का सीनियोरिटी के हिसाब से पोस्टिंग होने चाहिए जो बाकी जिलों में हो रहा लेकिन पंचकूला मंे नहीं। वहीं, टीचर्स ने कहा कि चंडीगढ़ रहने वाले लोगों को मोरनी का दिया जा रहा एरिया तो मोरनी रहने वालों को पंचकूला दिया जा रहा एरिया।

पोस्टिंगकी दो लिस्ट हो चुकी कैंसिल : टीचर्सके मुताबिक पिछले महीने शिक्षा विभाग ने सबसे पहली लिस्ट जारी किए जाने से पहले से टीचर्स से उनकी इच्छा पूछी गई थी और उसके आधार पर पोस्टिंग दी थी। लेकिन लिस्ट जारी किए जाने के समय विभाग द्वारा गड़बड़ी किए जाने पर टीचर्स ने इसका विरोध जताया फिर लिस्ट को कैंसिल किया गया। वहीं, पिछले महीने ही विभाग द्वारा दूसरी लिस्ट भी जारी की गई थी, जिसमें टीचर्स से इच्छा नहीं पूछी थी। जेबीटी टीचर्स द्वारा विरोध करने परसे कैंसिल किया गया।

तीसरी लिस्ट विभाग जारी करने की तैयारी में

डीईईओ ऑफिस द्वारा अब जेबीटी टीचर्स की पोस्टिंग के लिए तीसरी लिस्ट जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस लिस्ट का जेबीटी टीचर्स इंतजार कर रहे हैं। टीचर्स ने कहा कि अगर लिस्ट में भी डीईईओ ऑफिस द्वारा मनमाना रवैया अपना गया तो वह उसका भी विरोध करेंगे और उसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी करेंगे।

वहीं, डीईईओ सुजाता राणा ने बताया कि जेबीटी टीचर्स के पोस्टिंग के लिए चार अधिकारियों की कमेटी बनी हुई है। इसमें डिप्टी डीईईओ सहित तीन अधिकारी हैं। टीचर्स से इच्छा पूछी जानी है ऐसा कोई निर्देश विभाग के सीनियर अधिकारी की ओर से नहीं है। उन्होंने बताया कि फिजिकली हैंडीकैप, महिला और उसके बाद पुरुष की पोस्टिंग की जा रही है। इसमें भी सीनियोरिटी के आधार पर ही पोस्टिंग हो रही है तािक वह स्कूल में जाकर काम करें कि आराम।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();