Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षकों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी रहा जारी

प्रमुख संवाददाता, गुड़गांव : हरियाणा स्कूल शिक्षक संघ और स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया का लघु सचिवालय पर चल रहा क्रमिक अनशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
बुधवार को अनशन पर सुरेंद्र राघव और जसविंदर सहित 4 शिक्षक अनशन पर बैठे। इस दौरान शिक्षक संघ के राज्य सचिव सत्यनारायण ने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा में हो रही निजी घुसपैठ को तुरंत रोका जाना चाहिए। प्रदेश में कर्मचारियों के भत्ते जनवरी 2016 से लागू किए जाएं। तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए व उससे पहले सभी प्रकार की एमआईएस संबंधित समस्याएं हल की जाएं। वहीं, जिला प्रधान सुभाष यादव ने कहा कि पिछले साल स्थानांतरित शिक्षकों को भी इच्छानुसार आगामी स्थानांतरण ड्राइव में शामिल किया जाए। सभी विषयों में अध्यापकों की पदोन्नति सूचियां जारी की जाएं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में एक अध्यापक एक कक्षा का नियम लागू किया जाए। नवचयनित जेबीटी को स्टेशन अलॉट करके विद्यालयों में भेजा जाए। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कंवरलाल यादव, हसला प्रधान कृष्ण, उपप्रधान सुनील यादव, महाराम, सुभाष यादव, ब्रह्म प्रकाश, वेदपाल, राकेश शर्मा, धर्मपाल आदि भी मौजूद रहे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();