Facebook

Govt Jobs India - Alerts

जांच में शिक्षक को क्लीनचिट, जारी होगा नौ आयुर्वेदिक कॉलेजों का रिजल्ट

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबंधित नौ आयुर्वेदिक कॉलेजों के साढ़े नौ सौ विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। विश्वविद्यालय की जांच में शिक्षक को क्लीनचिट मिल गई है।
हेल्थ यूनिवर्सिटी की जांच टीम के सामने छात्र पक्ष के न आने से कालेज प्रबंधन के बयानों के आधार पर शिक्षक को क्लीन चिट मिली। अब परीक्षा के तीन महीने बाद छात्रों के रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि पीजीआइ की हेल्थ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत प्रदेश के नौ आयुर्वेदिक कॉलेज शामिल हैं। जिनमें 900 छात्र बीएएमएस यानि बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बीएएमएस फाइनल इयर की परीक्षा दिसंबर में होनी थी, लेकिन यह परीक्षा मार्च महीने में कराई गई। हद तो तब हो गई, जब तीन महीने बाद भी छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं किया, जबकि छात्रों ने रिजल्ट घोषित करने के लिए कई बार प्रदर्शन किया। वहीं यूनिवर्सिटी को श्री कृष्ण गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कालेज, कुरूक्षेत्र में कार्यरत एक शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने शिकायत की थी। छात्रों ने शिक्षक पर अयोग्य होने के साथ परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था।
इस शिकायत के आधार पर यूनिवर्सिटी ने छात्रों के रिजल्ट पर रोक लगाते हुए शिक्षक के खिलाफ जांच बिठाई थी। जांच पैनल ने दोनों पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन छात्रों की ओर से कई बार बुलाने के बाद भी अब तक कोई सामने नहीं आया। जबकि जांच पैनल ने इस मामले में कालेज प्रबंधन और अन्य शिक्षकों के बयान लिए, जिसमें विवि ने जांच के उपरांत शिक्षक को क्लीनचिट दे दी। जांच पूरी होने के बाद अब यूनिवर्सिटी छात्रों का रिजल्ट जारी करने जा रही है। उम्मीद है कि एक सप्ताह में बीएएमएस के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
वर्जन
श्री कृष्ण गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कालेज, कुरूक्षेत्र के छात्रों ने एक शिक्षक के खिलाफ अयोग्य होने की शिकायत दी थी। जिसमें विवि की ओर से पैनल गठित कर जांच की गई। जांच के दौरान छात्रों की ओर कोई नहीं आया। कालेज प्रबंधन व अन्य शिक्षकों के बयानों के आधार पर शिक्षक को क्लीनचिट दे दी गई है। अब छात्रों का रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक हेल्थ यूनिवर्सिटी, रोहतक।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();