Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हरियाणा बोर्ड ने HTET की तारीख बढ़ाई, 13 नवंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

भिवानी। दिसंबर में होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए आवेदन की तारीख 3 दिन बढ़ाकर 13 नवंबर कर दी है। इससे पहले यह आवेदन 10 नवंबर तक किए जा सकते थे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.htetonline.com पर 13 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दिसम्बर-2017 के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 नवंबर, 2017 से बढ़ाकर 13 नवंबर, 2017 कर दी गई है।
- परीक्षार्थी अपने आवेदन पत्र में 11 नवंबर, 2017 से 15 नवंबर, 2017 तक शुद्धि कर सकता है।
- उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी को केवल अपने नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्म तिथि, गृह जिला, विषय, मोबाईल नम्बर, पता, लिंग व अपलोड की गई फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान में ही शुद्धि करने का मौका दिया गया है।
- परीक्षार्थी 13 नवंबर, 2017 तक लेन-देन विफल (Transaction Fail) होने के कारण शुल्क नहीं भर पाता है, तो ऐसे परीक्षार्थी 14 नवंबर, 2017 व 15 नवंबर, 2017 को केवल अपना शुल्क दोबारा ऑनलाईन जमा करवा सकते हैं।
- 13 नवंबर, 2017 के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा व 15 नवंबर, 2017 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को शुद्धि करने व शुल्क भरने का मौका नहीं दिया जाएगा।
बायोमीट्रिक से हाजिरी
- अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रात:कालीन सत्र में सुबह 8 से 9 बजे तक होगा। बायोमीट्रिक हाजिरी 9:30 बजे तक लगाई जाएगी। उसके बाद जैमर शुरू हो जाएंगे।
- इसी प्रकार सायंकालीन सत्र में अभ्यर्थियों का प्रवेश दोपहर 1 से 2 बजे तक और बायोमीट्रिक हाजिरी 2:30 बजे तक लगाई जाएगी। प्रदेश के सभी 22 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ये है परीक्षा की तारीख
- लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा 23 दिसंबर को दोपहर बाद 3 से 5:30 बजे तक होगी। लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा 24 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक ली जाएगी।
- लेवल-1 की परीक्षा 24 दिसंबर को दोपहर बाद 3 से 5:30 बजे तक कराई जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();