Facebook

Govt Jobs India - Alerts

अतिथि अध्यापक 12 को करेंगे प्रदर्शन, रणनीति तैयार

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ हास-22, रविवार 12 नवंबर को शिक्षामंत्री के वायदे को जनता के सामने रखने के लिए बड़ा प्रदर्शन करेगा। संघ ने चारों जिलों के अतिथि अध्यापकों को महेंद्रगढ़ पहुंचने का आह्वान किया है।
नियमित करने, समान काम-समान वेतन व जेबीटी अतिथि अध्यापकों के समायोजन की मांग को लेकर आठवें दिन भी हुड्डा पार्क के सामने अतिथि अध्यापकों का क्रमिक अनशन जारी रखा।

संघ के प्रदेश सचिव शैलेंद्र ने कहा कि आठ दिन से अतिथि अध्यापक अपनी मांगों को लेकर लगातार अनशन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपने वायदे के अनुसार मांगों को पूरा नहीं कर रही है। इसके चलते बडे़ प्रदर्शन की रणनीति बनाई जा रही है। इसी के तहत 12 नवंबर को महेंद्रगढ़ में प्रदर्शन किया जाएगा। चरखी दादरी जिला प्रधान जितेंद्र कलकल ने कहा कि अबकी बार गेस्ट टीचर किसी भी बहकावे में नहीं आएंगे। जब तक सरकार गेस्ट टीचरों की तीनों मांगों को स्वीकार नहीं करती अनशन व प्रदर्शन जारी रहेंगे। अनशनकारी कुलदीप ¨सह नेहरा ने कहा कि सरकार की बेरुखी जारी रही तो गेस्ट टीचर परिवारों समेत अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे और पोल खोलो अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि वायदों की प्रचार सामग्री बांटने के लिए तैयार कर ली गई है। महेंद्रगढ़ जिला उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने कहा कि आठ दिन से गेस्ट टीचर धरना दे रहे हैं, लेकिन अनेक बार कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद भी जगह मुहैया नहीं करवाई जा रही है। इससे सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है। बुधवार को भिवानी जिले के बहल खंड के कुलदीप ¨सह, सतबीर ¨सह, धर्मबीर ¨सह, रण¨सह व राजेश कुमार 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे। इस दौरान संगठन सचिव शमशेर ¨सह, विजय ¨सह, सुरेंद्र कलां, लुहारू खंड के अनशनकारी दलीप मान, राजेश कुमार, राजेश शर्मा, सुखबीर सैनी व दिनेश गोदारा भी उपस्थित थे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();