Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाएं शिक्षक : डीसी

डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए और अधिक प्रयास करें, ताकि सूक्ष्म हरियाणा योजना को और सफल बनाया जा सके।
डीसी मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में सूक्ष्म हरियाणा शिक्षा योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बैठक में आए निम्न प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सक्षम हरियाणा शिक्षा योजना को सभी स्कूलों में सही तरीके से लागू करें तथा सक्षम अध्यापक डैश बोर्ड की जानकारी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से सही तरीके से ले, ताकि किसी को कोई समस्या न आए। बैठक में डीसी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से खंड अनुसार स्कूलों के निम्न प्रदर्शन के कारणों तथा उसमें सुधार के लिए सुझाव लिया।

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों तथा स्कूलों के मुख्यों से पूछा कि स्कूलों में सूक्ष्म हरियाणा शिक्षा योजना से संबंधित और क्या सुधार किए जाए इसके बारे में सभी ने अपनी राय डीसी को विस्तार से बताई। डीसी ने कहा कि सभी क्लस्टर हैंड तथा स्कूल हैंड समय -समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें तथा संबंधित रिपोर्ट समय रहते जमा करवाना सुनिश्चित करें।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();