; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कैबिनेट के फैसले का विरोध कर रहे 11 टीचर हिरासत में

जागरण संवाददाता, पटियाला पंजाब सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक का विरोध जताने वाले 11 टीचरों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। पुलिस टीचरों को धरना स्थल से बस में बैठाकर भादसों रोड की तरफ ले गई।
उधर, टीचर नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 7 अक्टूबर से पटियाला में पक्का धरना लगाया जाएगा। उसमें मरणव्रत, भूख हड़ताल सहित और भी गतिविधियां की जाएंगी ।
तीन महिला टीचरों सहित 11 हिरासत में
एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन व सांझा अध्यापक मोर्चा की ओर से संयुक्त तौर पर किए धरने प्रदर्शन में बुधवार शाम को टीचरों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह के महल व सेहत मंत्री ब्रह्मा मो¨हदरा के निवास के समक्ष धरना लगाया। पुलिस ने टीचरों को वाईपीएस चौक पर रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया, जबकि टीचर मांग कर रहे थे कि वे सेहत मंत्री के निवास के समक्ष सरकार का पुतला फूकेंगे। वे वहां पर इसलिए जाना चाहते थे क्योंकि सेहत मंत्री ब्रह्मा मो¨हदरा सहित शिक्षा मंत्री ओपी सोनी और स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू की सिफारिश पर सरकार ने बुधवार को कैबिनेट में फैसला लिया है कि जो टीचर मौजूदा समय में शिक्षा विभाग के अधीन नहीं है और वे कांट्रैक्ट पर टीचर हैं, को तीन साल के लिए 15 हजार वेतन पर शिक्षा विभाग में शिफ्ट किया जाए। तीन साल के बाद उनको विभाग रेगुलर करते हुए रेगुलर स्केल देगा। कैबिनेट फैसले का विरोध करते हुए टीचरों ने वाइपीएस चौक पर धरना प्रदर्शन किया । देर शाम को पुलिस ने 11 टीचरों को हिरासत में ले लिया। उनमें हरदीप टोडरपुर (डीटीएफ), विक्रम देव (डीटीएफ), राम शरन (डीटीएफ), परमजीत ¨सह (जीटीयू), कुलदीप ¨सह (ईटीटी), भारत कुमार, सतपाल सामनवी व मनोज राजपरा (रमसा) के अलावा तीन महिला टीचरों में मनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर व मनप्रीत कौर का नाम शामिल हैं । सात को पक्का धरना पटियाला मेंअध्यापक नेताओं का कहना है कि वे कैबिनेट के इस फैसले का विरोध जारी रखेंगे, क्योंकि सरकार ने मौजूदा टीचरों की कई महीनों से तनख्वाह रोक रखी है। ऐसे में टीचर यूनियनें मिलकर सात अक्टूबर को पटियाला में पक्का धरना लगा रही हैं। वहीं वाइपीएस के चौक पर बैठे टीचरों ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी है ।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();