134ए के तहत 12 दिन के इंतजार के बाद बुधवार को शिक्षा विभाग ने पहले ड्राॅ
की सूची जारी कर दी। सुबह से ही अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भेज स्कूल
अलाॅट हाेने की जानकारी देना शुरू किया। दाेपहर काे बीईओ अाॅफिस में लिस्ट
चस्पा कर दी। उधर, जाे बच्चों 29 अप्रैल तक स्कूलों की लिस्ट ऑनलाइन अपडेट
करने से वंचित रह गए थे उनके अभिभावकों ने बीईओ अाॅफिस में सांकेतिक धरना
दिया।
चेतावनी देते हुए कहा कि सर्वर के ठप हाे जाने के कारण ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने फिर से पसंद के स्कूलों की लिस्ट अपडेट करने का माैका नहीं दिया ताे वह सड़क पर अाकर प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षा विभाग ने 134ए के तहत दाखिले की प्रक्रिया 28 मार्च से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पहले ऑनलाइन फार्म जमा कराने में अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में रोल नंबर मिलने में। एसेसमेंट पेपर के बाद रिजल्ट जारी करने में भी शिक्षा विभाग ने लेटलतीफी की। उसके बाद ड्रॉ निकालने में विभाग को 12 दिन का वक्त लग गया। जो ड्रॉ 19 अप्रैल को निकाला जाना था। वह एक मई को निकाला गया। इस कारण बच्चों की पढ़ाई एक महीने पिछड़ गई है। मंगलवार को सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ जीटी रोड स्थित बीईओ ऑफिस पर जुटना शुरू हाे गए।
क्लास वाइज बच्चों को ये शुल्क करना होगा अदा
पानीपत. संस्कृति माॅडल स्कूल में स्कूल अलाॅट हाेने पर माेहर लगवाते बच्चे।
पानीपत. परीक्षा में पास न हाेने वाले बच्चे अभिभावकों के साथ धरने पर बैठे हुए।
ये दस्तावेज लेकर पहुंचे स्कूल में अभिभावक
2 जमा 5 मुद्दे जन आंदोलन के जिलाध्यक्ष सोकेंद्र बालियान ने बताया कि जिन बच्चों को स्कूल अलॉट हो गए हैं। वह स्कूल अलॉटमेंट का लेटर, बच्चे का आधार कार्ड, बीपीएल या इनकम सर्टिफिकेट, पिछले स्कूल का लीविंग सर्टिफिकेट, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आदि जरूरी दस्तावेज लेकर स्कूल में पहुंचे।
जिन गरीब बच्चों को स्कूल अलॉट हुए, मिला आश्वासन
उन बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिनके बच्चे 29 अप्रैल तक ऑनलाइन पंसद के स्कूलों की लिस्ट अपडेट नहीं कर सके थे। इसके चलते वह सांकेतिक धरने पर बैठ गए। बीईओ राकेश बूरा को शिकायत दी। बीईओ ने भरोसा दिलाया कि 10 मई को दूसरा ड्राॅ निकाला जाएगा। उसके बाद जितनी सीटें बचेंगी। उन सीटों को भी अलॉट करने की प्रक्रिया की जाएगी।
पानीपत. चेहरे पर खुशी...संस्कृति माॅडल स्कूल में 134ए के तहत स्कूल अलाॅट हाेने पर मुस्कराती बच्चियां।
मतलौडा ब्लॉक के 318 बच्चों को स्कूल अलाॅट
थर्मल | ब्लाॅक मतलौडा में 134-ए के तहत कुल 48 स्कूल इस कैटेगरी के बच्चों को अपने यहां पर पढ़ाएंगे। जानकारी अनुसार ब्लाॅक मतलौडा में 134-ए के तहत कुल 322 बच्चों को स्कूल अलाॅट होने थे। इसमें से 318 बच्चों को स्कूल अलाॅट हो गए। बीईओ मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में मात्र 4 ही बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें तकनीकी खामी के कारण स्कूल अलाॅट नहीं हो सके।
चेतावनी देते हुए कहा कि सर्वर के ठप हाे जाने के कारण ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने फिर से पसंद के स्कूलों की लिस्ट अपडेट करने का माैका नहीं दिया ताे वह सड़क पर अाकर प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षा विभाग ने 134ए के तहत दाखिले की प्रक्रिया 28 मार्च से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पहले ऑनलाइन फार्म जमा कराने में अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में रोल नंबर मिलने में। एसेसमेंट पेपर के बाद रिजल्ट जारी करने में भी शिक्षा विभाग ने लेटलतीफी की। उसके बाद ड्रॉ निकालने में विभाग को 12 दिन का वक्त लग गया। जो ड्रॉ 19 अप्रैल को निकाला जाना था। वह एक मई को निकाला गया। इस कारण बच्चों की पढ़ाई एक महीने पिछड़ गई है। मंगलवार को सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ जीटी रोड स्थित बीईओ ऑफिस पर जुटना शुरू हाे गए।
क्लास वाइज बच्चों को ये शुल्क करना होगा अदा
पानीपत. संस्कृति माॅडल स्कूल में स्कूल अलाॅट हाेने पर माेहर लगवाते बच्चे।
पानीपत. परीक्षा में पास न हाेने वाले बच्चे अभिभावकों के साथ धरने पर बैठे हुए।
ये दस्तावेज लेकर पहुंचे स्कूल में अभिभावक
2 जमा 5 मुद्दे जन आंदोलन के जिलाध्यक्ष सोकेंद्र बालियान ने बताया कि जिन बच्चों को स्कूल अलॉट हो गए हैं। वह स्कूल अलॉटमेंट का लेटर, बच्चे का आधार कार्ड, बीपीएल या इनकम सर्टिफिकेट, पिछले स्कूल का लीविंग सर्टिफिकेट, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आदि जरूरी दस्तावेज लेकर स्कूल में पहुंचे।
जिन गरीब बच्चों को स्कूल अलॉट हुए, मिला आश्वासन
उन बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिनके बच्चे 29 अप्रैल तक ऑनलाइन पंसद के स्कूलों की लिस्ट अपडेट नहीं कर सके थे। इसके चलते वह सांकेतिक धरने पर बैठ गए। बीईओ राकेश बूरा को शिकायत दी। बीईओ ने भरोसा दिलाया कि 10 मई को दूसरा ड्राॅ निकाला जाएगा। उसके बाद जितनी सीटें बचेंगी। उन सीटों को भी अलॉट करने की प्रक्रिया की जाएगी।
पानीपत. चेहरे पर खुशी...संस्कृति माॅडल स्कूल में 134ए के तहत स्कूल अलाॅट हाेने पर मुस्कराती बच्चियां।
मतलौडा ब्लॉक के 318 बच्चों को स्कूल अलाॅट
थर्मल | ब्लाॅक मतलौडा में 134-ए के तहत कुल 48 स्कूल इस कैटेगरी के बच्चों को अपने यहां पर पढ़ाएंगे। जानकारी अनुसार ब्लाॅक मतलौडा में 134-ए के तहत कुल 322 बच्चों को स्कूल अलाॅट होने थे। इसमें से 318 बच्चों को स्कूल अलाॅट हो गए। बीईओ मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में मात्र 4 ही बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें तकनीकी खामी के कारण स्कूल अलाॅट नहीं हो सके।