Facebook

Govt Jobs India - Alerts

नियम 134ए : शिक्षा का सपना 10 किमी दूर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : पहले 134ए के आवेदन के लिए जिद्दोजहद हुई। अब बच्चे को स्कूल अलॉट हो गया है तो दाखिला लेने से पहले सोचना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग ने सैकड़ों बच्चों को ऐसे स्कूल अलॉट कर दिए हैं जिनकी दूरी घर से 10 किलोमीटर दूर है।
बच्चे का स्कूल बदलवाने के लिए अभिभावक अधिकारियों के आगे-पीछे चक्कर काट रहे हैं, परंतु अधिकारियों से एक ही जवाब मिल रहा है कि इस बार उनके हाथ में कुछ नहीं है। ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं हैं जो अपनी पसंद के स्कूल में दाखिला लेने के लिए बीईओ कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। अब तक 980 बच्चों को बांटे लेटर
पहले चरण में शिक्षा विभाग ने जगाधरी खंड के 1068 बच्चों को स्कूल अलॉट किए हैं। दो दिनों में बीईओ ने 980 बच्चों को स्कूल अलॉटमेंट लेटर दे दिए हैं। करीब 88 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके परिजन अभी तक तक अलॉटमेंट लेटर लेने के लिए बीईओ कार्यालय में नहीं आए। बताया जा रहा है कि इन बच्चों घर से पांच से 10 किलोमीटर दूर स्कूल दिए गए हैं। इसलिए ये अलॉटमेंट लेटर लेने नहीं पहुंचे। फोटो : 38
इतनी दूर कैसे भेजेंगे स्कूल : सुरजीत कौर
सुरजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा आदर्श विद्या मंदिर अकालगढ़ में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। उसने 134ए के लिए आवेदन किया था। अब उन्हें तीसरी कक्षा में श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल खजूरी में स्कूल अलॉट किया गया है। यह स्कूल उनके गांव से 10 किलोमीटर दूर है। इतनी दूर बच्चे को पढ़ने के लिए घर से इतनी दूर कैसे भेजेंगे। जबकि उन्होंने आवेदन में उनके स्कूलों के नाम भी भरे थे जो घर के आसपास थे। बीईओ कार्यालय में स्कूल बदलवाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। ऑनलाइन के कारण नहीं बदले जा रहे स्कूल
बृहस्पतिवार को काफी संख्या में ऐसे अभिभावक बीईओ कार्यालय में पहुंचे जिनके बच्चों को घर से दूर स्कूल अलॉट कर दिए गए। गांव मंडौली की रिजवाना ने बताया कि उसके बेटे को स्वामी विवेकानंद लॉटस वैली स्कूल अलॉट हुआ है। यह स्कूल घर से काफी दूर है। इसके अलावा अन्य लोगों के साथ भी ऐसा ही है। ये अधिकारियों से मांग कर रहे हैं कि उन्हें दूसरा स्कूल अलॉट किया जाए। परंतु स्कूल नहीं बदला जा रहा। कई महिलाएं तो जिद करने लगी की जब तक स्कूल नहीं बदला जाएगा तब तक वे घर नहीं जाएंगी। इस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस बार उनके हाथ में कुछ नहीं है। पूरा सिस्टम ऑनलाइन है। 10 मई तक होंगे दाखिले
पहले चरण में जिन बच्चों को स्कूल अलॉट किए गए हैं वो 10 मई तक दाखिले ले सकेंगे। पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाकी के बच्चों को स्कूल अलॉट किए जाएंगे। इन तरह से शिक्षा विभाग ने स्कूल में दाखिला लेने के लिए पूरे 10 दिन का समय दिया है। स्कूलों में बदलाव नहीं कर सकते : जय सिंह

बीईओ जगाधरी जय सिंह जुल्का ने बताया कि 134ए के तहत बच्चों को जो स्कूल अलॉट हुए हैं वो वही हैं जिनके नाम लोगों ने आवेदन में भरे थे। ऑनलाइन होने के कारण उनके स्तर पर किसी भी स्कूल में बदलाव नहीं किया जा सकता। इसलिए जो स्कूल अलॉट हुआ है, उसी में दाखिला लेना पड़ेगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();